विपक्षी एकजुटता के बीच कुमारस्वामी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

विपक्षी एकजुटता के बीच कुमारस्वामी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

कुमारस्वामी ने आज कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली। इस अवसर पर कई शीर्ष नेता मौजूद थे। राज्यपाल वजुभाई वाला ने यहां स्थित विधान सौध परिसर में एक भव्य समारोह में कुमारस्वामी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वाला ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं दलित नेता जी परमेश्वर को उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई।

कांग्रेस नेता जी. परमेश्वर ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। दोनों ही नेताओं ने कन्नड़ में भगवान, किसान और दक्षिणी राज्य की जनता के नाम पर शपथ ली। कुमारस्वामी की तरफ से शुक्रवार को बहुमत साबित करने के बाद अन्य सदस्यों को मंत्रिपरिषद में शामिल किया जाएगा।

पारंपरिक धोती और सफेद कमीज पहने कुमारस्वामी ने ईश्वर और ” कन्नड़ नाडू  के लोगों के नाम पर शपथ ली। इस मौके पर राष्ट्रीय और क्षेत्रीय नेताओं समेत गैर बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद थे।

राजनीतिक जगत से दिग्गज हस्तियां मौजूद थी उनमें यूपी की चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बीएसपी सुप्रीमो मायावती, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, जनता दल यूनाइटेड से निलंबित हुए शरद यादव, सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी, एनसीपी नेता शरद पवार और बिहार विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव मौजूद थे।

मुख्यमंत्रियों में ममता बनर्जी (पश्चिम बंगाल), एन. चंद्रबाबू नायडू (आंध्र प्रदेश), पिनारई विजयन (केरल) भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद थे। कांग्रेस और जेडीएस के हजारों समर्थन पूरे राज्य से खासकर मैसूर क्षेत्र से समारोह स्थल पर आए हुए थे।
भाजपा ने शपथग्रहण समारोह का बहिष्कार किया और ”काला दिवस  मनाया। इस दौरान नए गठबंधन के खिलाफ राज्यव्यापी प्रदर्शन किए गए जिसे पार्टी ने” अपवित्र  बताया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up