इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने दो साल के बैन के बाद वापसी की और सबसे पहले फाइनल में पहुंचने वाली टीम भी बन गई। महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में सीएसके ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। लीग मैचों में 14 में से 9 मैच जीतकर टीम प्वॉइंट टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद के बाद दूसरे नंबर पर थी, लेकिन पहले क्वॉलिफायर में धौनी के धुरंधरों ने जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट कटाया।
मैच के बाद टीम ने जबर्दस्त जश्न मनाया। ड्रेसिंग रूम में भी टीम का जश्न जारी था। ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने धौनी को एकदम अलग अंदाज में सलामी भी दी। ड्रेसिंग रूम में धौनी बैठे हुए थे, तभी ब्रावो उनके सामने जाकर डांस करने लगे। ब्रावो के साथ हरभजन सिंह और मोनू सिंह भी वहां मौजूद थे।