CM सिद्धारमैया बोले-दलित मुख्यमंत्री के लिए पद छोड़ने के लिए तैयार

CM सिद्धारमैया बोले-दलित मुख्यमंत्री के लिए पद छोड़ने के लिए तैयार

कांग्रेस में मतगणना शुरू होने से पहले मची राजनीतिक गहमागहमी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकाजुर्न खडगे मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे आ गए हैं। कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री सिद्दारामैया ने आज मैसूर में पत्रकारों से कहा कि पार्टी यदि किसी दलित को मुख्यमंत्री बनाना चाहती है तो वह इसके लिए कुर्सी छोड़ने को तैयार हैं। उन्होंने कहा है कि पार्टी बहुमत में आती है और सरकार बनाती है तब भी वह दलित नेता के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने को तैयार हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा लोकसभा में पार्टी के नेता मल्लिकाजुर्न खड़गे ने सिद्दारामैया के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा, यदि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में उन्हें मुख्यमंत्री पद देने की पेशकश की जाती है तो वह इसके लिए तैयार हैं लेकिन अगर दलित के रूप में उन्हें मुख्यमंत्री पद दिया जाता हैं तो इसे वह स्वीकार नहीं करेंगे।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जी परमेश्वर ने कहा कि कांग्रेस कनार्टक की सत्ता में लौट रही है और पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिल रहा है। यह पूछने पर कि क्या कांग्रेस सरकार बनाने की स्थिति में आती है तो दलित नेता को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, उन्होंने कहा कि यह फैसला कांग्रेस हाई कमान तथा विधायक दल को करना है।

वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी एस येदयुरप्पा दावा कर रहे हैं कि पार्टी 125 से 130 सीटों पर जीत हासिल कर रही है और 17 मई को वह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके लिए वह 15 मई को दिल्ली जाने की योजना बना रहे हैं ताकि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत कर शपथ ग्रहण की तैयारियों में जुट सकें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up