युगांडा के नेशनल पार्क में फॉरेस्ट रेंजर का बच्चा उठाकर भागा तेंदुआ

युगांडा के नेशनल पार्क में फॉरेस्ट रेंजर का बच्चा उठाकर भागा तेंदुआ

युगांडा के क्वीन एलिजाबेथ नेशनल पार्क में एक ऐसी घटना हुई है, जिसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे। यहां काम करने वाले फॉरेस्ट रेंजर के बच्चे को तेंदुआ उठाकर ले गया। इस हमले में बच्चे की मौत हो गई है।

वाइल्डलाइफ प्रवक्ता बशीर हांगी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार की रात को हुई। क्वीन एलिजाबेथ नेशनल पार्क स्थित सफारी लॉज के बिना बाड़ वाले स्टाफ क्वार्टर में बच्चा अपनी आया के साथ मौजूद था। बच्चे और नेशनल पार्क कर्मी के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिली है।

हांगी ने बताया कि बच्चे की आया किसी काम से घर से बाहर निकली थी। बच्चा भी उसके पीछे-पीछे बाहर निकला, जिसकी उसे जानकारी नहीं थी। बाहर निकलने के कुछ ही देर बाद उसने बच्चे के चीखने की आवाज सुनी। वह उसके पीछे गई, मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। तेंदुआ बच्चे को लेकर जंगल में गायब हो चुका था।

बच्चे की खोज रातभर जारी रही, सुबह उसका सिर जंगल में मिला। हांगी ने बताया कि इस मामले में अब तेंदुआ को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।वाइल्डलाइफ प्रशासन का कहना है कि एक बार इनसान पर हमला करने के बाद अब इस तेंदुआ का जंगल में रहना खतरनाक हो सकता है। इसे पकड़कर यहां से हटाना ही होगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up