इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की किस्मत का ताला खुलने का नाम नहीं ले रहा। चार मैचों के बाद आरसीबी के खाते में महज एक जीत है। आरसीबी को मंगलवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 46 रनों से हार का सामना करना पड़ा। कप्तान विराट कोहली ने नॉटआउट 92 रनों की पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और विराट की पत्नी अनुष्का इन दिनों मुंबई में ही हैं, लेकिन वो ये मैच देखने स्टेडियम नहीं पहुंच पाईं। अनुष्का फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग के चलते मैच देखने नहीं जा पाईं।
आरसीबी ने अभी तक इकलौता वो मैच जीता है, जिसे देखने के लिए अनुष्का स्टेडियम गई हुई थीं। इसके बाद से फैन्स ने कहना शुरू कर दिया कि आरसीबी को जीतना है, तो अनुष्का को स्टेडियम में बुलाओ।
अनुष्का ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की कि वो अपनी वैनिटी वैन से ही मैच देख रही हैं। उन्होंने मैच से पहले आरसबी को बेस्ट विशेज़ भी दीं। हालांकि बावजूद इसके आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा