एक बार फिर दिखा बाघ का कहर, तीन लोगों को किया घायल

एक बार फिर दिखा बाघ का कहर, तीन लोगों को किया घायल

उत्तरप्रदेश के गोंडा जिले के तरबगंज तहसील के नवाबगंज ब्लाक के हरिहरपुर के चांईपुरवा में बुधवार सुबह बाघ निकलने से दहशत फैल गई है। अचानक कहीं से पहुंचे बाघ ने एक युवक समेत दो को हमला कर घायल कर दिया है। ग्रामीणों के लाठी डंडे और बल्लम से एकजुट होने के बाद बाघ एक खेत में छिप गया है। सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है।

बताया जा रहा है बुधवार सुबह गांव के नौमीलाल अपने खेत में टमाटर तोड़ रहे थे तभी बाघ उनपर हमला करता हुआ एक खेत में छुप गया। इस पर उन्होंने हल्ला मचाया तो बगल के खेत में काम कर रहे रामनरेश पहुंचे। बाघ की सूचना पर गांव वाले लाठी डंडे से लैस होकर जुट गए हैं। पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। बाघ के हमले में नौमीलाल और एक युवक दीपक घायल हो गए हैं।

वन दरोगा अरुण तिवारी, लक्ष्मण सिंह समेत एसओ अनिल सिंह व एस आई विपिन सिंह मयफोर्स मौके पर है। वन विभाग ने बताया कि लखनऊ सूचना दी गई है। अभी तक बाघ यहां टमाटर के बड़े खेतों में कहीं छिपा हुआ है। इस गांव में लोगों ने डर के मारे बच्चों को स्कूल नही भेजा है और घर में बंद किए हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up