भारतीय शेफ रोजी को भी मिला प्रिंस हैरी-मेघन की शादी का इनविटेशन

भारतीय शेफ रोजी को भी मिला प्रिंस हैरी-मेघन की शादी का इनविटेशन

भारतीय मूल की एक शेफ और सामाजिक उद्यमी रोजी गिंडे को ब्रिटिश राजघराने से शादी का निमंत्रण मिला है। रोजी ने बताया कि उन्हें राजपरिवार से एक लिफाफा मिला, जिसे उन्होंने उसे खोला तो उसमें अगले महीने होने वाली प्रिंस हैरी एवं मेघन मरकल की शादी का निमंत्रण था।

ब्रिटेन में जन्मीं 34 वर्षीय रोजी गिंडे पंजाब से संबंध रखती हैं। वह उन 1200 आम लोगों में हैं जिन्हें अपने समुदाय के बीच उल्लेखनीय योगदान के लिए शादी में आमंत्रित किया गया है।

गिंडे बिस्किट बनाने वाली कंपनी ‘मिस मैकरून’ की फाउंडर हैं। उनकी कंपनी अपना प्रॉफिट युवाओं के रोजगार प्रशिक्षण अवसरों पर इस्तेमाल करती है।
पिछले महीने बर्मिंघम में एक कार्यक्रम के दौरान राजपरिवार के लोगों नेउनके बिस्किट का स्वाद चखा और उनके मुरीद हो गए।

गिंडे ने कहा कि यह निमंत्रण पाना और इस तरह पहचान मिलना वाकई रोमांचक है। वे उन संगठनों को एक पहचान देने के लिए इस मौके का इस्तेमाल कर रही हैं जो अपने समुदायों में सुधार के लिए काम कर रहे हैं – यह बात बड़ा फैंटस्टिक है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up