मुश्किलों में घिरे कपिल शर्मा ने शो बंद होने की बात पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। कपिल ने एक वेबसाइट को बताया, ‘मुझे पता है कि मुझे क्या करना है। जो लोग मेरा करियर बर्बाद करना चाहते हैं, वो जो चाहे झूठ फैला सकते हैं मुझे फर्क नहीं पड़ता। जब तक लोगों को संतुष्टि मिल रही है उन्हें ये सब करने दीजिए। मुझे पता है मैं क्या कर रहा हूं’। बता दें कि कपिल का नया शो 25 मार्च से शुरू हुआ था और 3 एपिसोड के बाद ही उसकी शूटिंग कैंसल की जाने लगी। साथ ही कपिल ने अपना फोन भी ऑफ रखना शुरू कर दिया। चैनल का कहना है कि कपिल की तबीयत सही होने के बाद शो की शूटिंग फिर से शुरू की जाएगी। लेकिन कपिल का कहना है कि उन्हें इस नए शो में मजा ही नहीं आ रहा था। वे इसे कुछ नए तरीके से पेश करेंगे।
कपिल ने खुद बताया कि उनके इस नए गेम शो से उनके पंच गायब थे, जिसके चलते उन्होंने ये फैसला लिया। बता दें कि कपिल के शूट कैंसल करने के बाद से तरह-तरह की बातें कपिल को लेकर की जा रही थीं। कोई उनके सपोर्ट में बयान दे रहा था, तो कोई उनके खिलाफ। वहीं, कपिल के करीबी दोस्त ने उनकी बर्बादी का कारण उनकी एक्स गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस को बताया था। इन सब को देखते हुए कपिल ने खुद सामने आकर इन सब बातों से पर्दा हटाया है। कपिल ने बताया कि वो और चैनल मिलकर शो फिर लाएंगे।