इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने दो साल बाद अपने होम ग्राउंड यानी कि चेपक के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर मैच खेला। कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज कर सीएसके ने इसे और खास बना लिया।
मैच के दौरान केकेआर के को-ओनर और बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान भी स्टेडियम में नजर आए। उन्होंने अपनी टीम को चीयर किया, हालांकि आखिरी मौके पर सीएसके ने केकेआर के जबड़े से जीत छीन ली। शाहरुख ने हारने के बावजूद सबका दिल जीत लिया। महेंद्र सिंह धौनी की बेटी जिवा और पत्नी साक्षी के साथ किंग खान की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।
पापा की टीम को सपोर्ट करने के लिए जिवा ने पीली फ्रॉक पहन रखी थी। मैच खत्म होने के बाद किंग खान ने जाकर साक्षी को गले लगाया। आगे की स्लाइड में देखें सीएसके के विनिंग शॉट का वीडियो और साथ देखें कैसे शाहरुख ने साक्षी को लगाया गले.
साक्षी के अलावा किंग खान की साक्षी के साथ भी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। एक नजर इन सभी तस्वीरों और वीडियो पर…