बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल के बहनोई अमित गिल के खिलाफ एक एयर होस्टेस ने बुधवार को यौन शोषण का मामला दर्ज कराया। अमित, अर्जुन की बहन कोमल के पति हैं। और वो रिहाइश सांताक्रूज के आनंद विला में रहते हैं. गिल का नाम बीते साल
नशीली दवा पिलाकर किया बेहोश…
एयर होस्टेस का आरोप है कि अगस्त 2016 में अमित ने उसे अपने घर बुलाया और नशीली दवा पिलाकर उसे बेहोश कर दिया। उसके बाद आरोपी ने उसके साथ छेड़खानी की और उसकी अश्लील तस्वीरें खींची। पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता ने कहा है कि अमित को उसने 18 लाख रुपये निवेश के लिए दिए थे लेकिन उसने रकम का छोटा हिस्सा ही वापस किया। बाकी रुपये देने की बात कहकर ही अमित ने उसे सांताक्रूज पश्चिम स्थित अपने घर आनंद विला बुलाया और उसके साथ बदसलूकी की।
ये मामले हुए दर्ज…
एयर होस्टेस की शिकायत पर पुलिस ने अमित के खिलाफ यौन शोषण और धमकाने का मामला दर्ज कर लिया है। अमित के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 328 (किसी तरह का नशीला पदार्थ मिलाकर नुकसान पहुंचाने), 354 (यौन शोषण) और 506 (आपराधिक इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। एयर होस्टेस एक निजी विमानन कंपनी में काम करती है।
गिल के खिलाफ 29 मार्च को दर्ज कराई गई एफआईआर में एयरहोस्टेस ने कहा है कि वो बीते साल बांद्रा के एक फाइव स्टार होटल में एक कॉमन फ्रैंड के जरिए मिली थी। एयरहोस्टेस की शिकायत के मुताबिक गिल ने एयरहोस्टेस को झांसा दिया कि उसकी पहुंच बहुत ऊपर तक है और वो एयरहोस्टेस को दुबई में एक शख्स के पास फंसे उसके 5 लाख रुपये निकलवाने में मदद करेगा।
शिकायत में कहा गया है कि कॉमन फ्रैंड ने भी एयरहोस्टेस से कहा कि उसने गिल के जरिए 80 लाख रुपये का निवेश किया था और उसे बहुत अच्छा रिटर्न मिल रहा है। कॉमन फ्रैंड की बात पर भरोसा कर एयरहोस्टेस ने अपनी मां की 18 लाख रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट तुड़वा कर गिल के हवाले रकम कर दी। गिल के साथ कॉन्ट्रेक्ट पर एयरहोस्टेस ने बाकायदा हस्ताक्षर भी किए।
इसके बाद 2016 में एयरहोस्टेस की कई बार गिल के घर पर उससे मुलाकात हुई। गिल ने एयरहोस्टेस की मां को 3 फीसदी रिटर्न दिलवाने का वादा किया। गिल ने एयरहोस्टेस को 18 लाख में से 12 लाख रुपये वापस भी किए। लेकिन बाकी 6 लाख रुपये नहीं लौटाए। एक साल तक गिल ने रकम नहीं लौटाई तो एयरहोस्टेस ने कहा कि वो पुलिस में शिकायत कर देगी।