दक्षिण कुवैत में रविवार को दो बसों की टक्कर में सात भारतीयों समेत एक तेल कंपनी के 15 कर्मचारियों की मौत हो गई। जबकि दो भारतीय घायल हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर है। हादसे में एक कुवैती नागरिक भी घायल हुआ है।
सरकारी कुवैत ऑयल कंपनी (केओसी) ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब कर्मचारियों को ले जा रही दो बसों में बर्गन ऑयल फील्ड के पास टक्कर हो गई। केओसी के मोहम्मद अल-बसरी ने बताया कि मारे गए लोगों में सात भारतीय, पांच मिस्र के नागरिक और अन्य तीन पाकिस्तानी थे।
दमकल विभाग के प्रवक्ता कर्नल खलिल अल- आमिर ने बताया कि मरने वाले सभी एक निजी कंपनी बुरगान ड्रिलिंग के कर्मचारी थे। खाड़ी के अन्य अरब देशों की तरह कुवैत की भी प्रवासी मजदूरों के अधिकारों और खराब श्रम स्थितियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा की जा चुकी है।