एम्स में राजकुमारी अमृतकौर ओपीडी (आरएके ओपीडी) में मरीजों के रजिस्ट्रेशन के लिए अब नियम बदल गए हैं। इसमें 2 अप्रैल सोमवार से नियमों में बदलाव हुआ है, जिसमें बाल रोग और मेडिसिन की ओपीडी भी शामिल है। अब एक बार पर्चा बनने के बाद बार-बार मरीज सीधे अपने विभाग जाएगा। उसे पीआरसी (मरीज पंजीकरण काउंटर) पर जाने की जरूरत नहीं होगी। पहले मरीज को तारीख लेने के लिए यहां जाना होता था।
यह आदेश ओपीडी ट्रांसफॉर्मेशन एंड कंप्यूटराइजेशन कमेटी के अध्यक्ष प्रोफेसर निखिल टंडन की ओर से जारी हुआ है। इसमें बताया गया है कि दो अप्रैल से यह व्यवस्था शुरू होगी और 15 मई तक यह व्यवस्था एम्स में पूरी तरह से लागू हो जाएगी।
आरएके ओपीडी में अब 50 फीसदी नए मरीजों को एडवांस अप्वॉइंटमेंट 30 दिन पहले मिल सकेगा। वहीं 50 फीसदी ओपीडी अब नए मरीजों के लिए रहेगा। इनमें 30 फीसदी नए मरीज होंगे, जबकि 20 प्रतिशत रेफर मरीजों के लिए होगा।