दबंगो ने आई हुई बारात में डांस करने को लेकर किया हंगामा
कई लोगो को आई गम्भीर चोटें दुल्हन की माँ ने लगाया लूटपाट का आरोप
समय से पहुच गई पुलिस हालत को बिगड़ने से बचाया
लखनऊ। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हुसैनाबाद में डीपी बोरा प्लाट पर बुधवार की रात एक शादी समारोह में जमकर लात घुसे ईट पत्थर और लाठी डंडे चले। मैरेज हाल के बाहर बारात में डांस करने को लेकर हुए विवाद में कई लोगों को चोटें भीआने की खबर है। डीपी बोरा प्लाट पर स्थित मुगल पैलेस मैरिज हाल के बाहर बारातियों के डांस करते समय हुए विवाद के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। सूचना पाकर ठाकुरगंज पुलिस मौके पर पहुंची तो बारातियों से झगड़ा कर रहे हैं लोग मौके से फरार हो गए। दुल्हन की मां ने मारपीट और ईट पत्थर चलाने वाले लोगों पर लूटपाट का आरोप भी लगाया है। राहत की बात यह रही कि बारात में हुए विवाद की सूचना पर ठाकुरगंज पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और हालत को बिगड़ने से बचा लिया।
जानकारी के अनुसार सब्जी का कारोबार करने वाले अली हसन अपने परिवार के साथ ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के डीपी बोरा प्लाट मोहल्ले में रहते हैं। अली हसन की बेटी रुखसार की बुधवार की रात डीपी बोरा प्लाट पर स्थित मुगल पैलेस मैरिज हाल में गऊघाट ठाकुरगंज के रहने वाले बुद्धू के पुत्र सोहेल की बारात रात करीब 10:30 बजे डीजे के साथ आई थी। मैरिज हॉल के बाहर बाराती डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे तभी कुछ लोग बारात में दाखिल हुए और डांस करना शुरू कर दिया इसी दौरान बारात में घुसे लोगों से बारातियों से कहासुनी शुरू हुई और मारपीट शुरू हो गई देखते ही देखते खुशियों का माहौल दहशत के माहौल में बदल गया । बारात में घुसे लोगों ने बारातियों से मारपीट शुरू कर दी और दूल्हे का सेहरा भी नोच डाला । बारात में चले लाठी-डंडे और ईंट पत्थर के बाद बीपी बोर्ड कॉलोनी में कोहराम मच गया लोग अपनी जान बचा कर इधर-उधर भागने लगे । बारात में हुई मारपीट के दौरान कुछ लोगों को गंभीर चोटें भी आई हैं । सूचना पाकर भारी संख्या में ठाकुरगंज पुलिस मौके पर पहुंची तो बारातियों से मारपीट और ईंट पत्थर चला रहे लोग मौके से भाग गए। दुल्हन रुखसार की मां शहनाज का कहना है कि स्थानीय दबंगों ने बारात में डांस के दौरान घुसकर बारातियों से मारपीट की और दूल्हा का सेहरा नोच डाला। शहनाज का आरोप है कि बारात में घुसकर मारपीट और ईट पत्थर चलाने वाले स्थानीय दबंग बारात के साथ आने वाला दुल्हन का डाला भी लूट ले गए । इंस्पेक्टर ठाकुरगंज हरिशंकर चंद ने बताया कि बारात के दौरान मारपीट की घटना हुई है लेकिन अभी कोई तहरीर नहीं आई है उनका कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी । बताया जा रहा है कि रात करीब 10:30 बजे बाराती जिस समय डीजे की धुनों पर डांस कर रहे थे उस समय आसपास के रहने वाले ही कुछ दबंग बारात में घुस आए और डांस करना शुरू कर दिया इसी बीच किसी का धक्का किसी को लगा और विवाद शुरू हो गया।