कपिल शर्मा के नए शो फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा में सुनील ग्रोवर को एंट्री नहीं मिली। लेकिन इससे उनका हाल इतना बुरा हो गया कि वो सड़कों पर बैठकर सब्जी बेचने लगे। वैल उनकी नई फोटो तो कुछ ऐसा ही इशारा कर रही है।
सुनील ने शेयर की ये फोटो…
दरअसल, 25 मार्च को कपिल के शो के शुरू होने से पहले ही सुनील ने एक फोटो शेयर की जिसमें वो सब्जी बेचते हुए दिख रहे हैं। हालांकि उन्होंने फनी अंदाज में ये फोटो शेयर की थी। लेकिन फैंस तो जैसे उनका मजाक ही उड़ाने लगे और ये कह डाला कि कपिल ने काम नहीं दिया तो सुनील सब्जीवाले बन गए।
कपिल ने मांगी शो के लिए दुआ…
कपिल ने इस शो के लिए अपने फैंस से दुआएं भी मांगी है और सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी शेयर किए है। फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा के पहले एपिसोड में बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन चार चांद लगाते हुए नजर आए। अजय इस शो पर अपनी नई फिल्म ‘रेड’ का प्रमोशन करने पहुंचें थे। इस दौरान अजय के साथ फिल्म की हीरोइन इलियाना डिक्रूज शो पर नजर आई। निर्देशक राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक हफ्ते पहले रिलीज हुई थी और अब तक यह बॉक्स ऑफिस पर 72.31 करोड़ की कमाई कर चुकी है।
आगे पढ़िए कैसा रहा कपिल के शो का पहला दिन…
शो में कपिल ने अपने कॉमेडी से सबको हंसाया, इसके साथ ही शो में नए गेम भी खेले गए। बता दें कि कपिल के इस शो के पहले गेस्ट अजय देवगन थे। शो में कपिल के साथ-साथ कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर, सुमोना चक्रवर्ती और नेहा पेंडसे नजर आए।
जानें क्या था शो में खास
कीकू शर्मा का धमाका: कीकू ने बंपर बनकर जिस स्टाइल में एंट्री की, वो बहुत ही शानदार था। हालांकि उनके कॉमेडी का स्टाइल पुराना था।
नेहा पेंडसे का हॉट अंदाज: टीवी और मराठी फिल्मों की एक्ट्रेस नेहा पेंडसे ने अपने हॉट अंदाज से सबको अपना दीवाना बनाया। नेहा ने अपना वजन काफी कम किया है। इससे पहले नेहा ‘मैं आई कम इन मैडम’ में नजर आ चुकी हैं।
दर्शकों के बीच छीना-झपटी: दरअसल, एक टास्क के दौरान कपिल ऑडियंस की तरफ बॉल फेंकते हैं और ऑडियंस उस बॉल को पकड़ने के लिए छीना-झिपटी करते हैं। जो भी उस बॉल को पकड़ता, कपिल उससे एक पहेली का जवाब पूछते और जो भी जवाब सही देता उसे एक गिफ्ट देते।