महिलाओं और बुजुर्गों से लूट की वारदात को अंजाम दिया करता था
लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट की ठाकुरगंज पुलिस ने आज एक ऐसे शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है जो राह चलती महिलाओं और बुजुर्गों से चैन और पर्स लूट की वारदात को अंजाम दिया करता था । ठाकुरगंज पुलिस ने दुबग्गा पेट्रोल पंप के पास से लालाबाग भुहर ठाकुरगंज के रहने वाले गोविंद राजपूत को गिरफ्तार कर लूट की तीन वारदातों का खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए लुटेरे गोविंद राजपूत ने अपने साथी अभिषेक राजपूत के साथ मिलकर 20 फरवरी को मेहता लॉन के पास एक महिला की चेन लूटी थी और उसे राह चलते हुए ही किसी राजगीर के हाथ बेच दी थी पुलिस के अनुसार 3 मार्च को गोविंद राजपूत ने जोया मेडिकल कॉलेज के सामने एक महिला का पर्स छीना था जिसमें 500 की नकदी थी इसके अलावा पारा थाना क्षेत्र से गोविंद राजपूत के द्वारा एक मोबाइल लूट की वारदात को भी अंजाम दिया जा चुका है । इंस्पेक्टर ठाकुरगंज हरिशंकर चंद ने बताया कि आज गिरफ्तार किए गए गोविंद राजपूत का साथी अभिषेक राजपूत पारा थाने से लूट के मुकदमे में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है उन्होंने बताया कि गोविंद लूट की वारदातों को अनजान देते था उन्होंने ने बताया कि गोविंद राजपूत पहले जेल भी जा चुका है। ठाकुर गंज पुलिस के द्वारा पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किए गए गोविंद राजपूत के पास से 2640 रुपए बरामद किए गए हैं जो लूट की चेन बेच के गोविंद के द्वारा प्राप्त किए गए थे। सवाल यह है कि महिला महिला से लूटी गई चैन को किसी राहगीर ने बिना खोजबीन के कैसे खरीदा और वह खरीदार कौन था यह पता लगाना भी जरूरी है हालांकि लुटेरे गोविंद राजपूत ने पुलिस को यही बताया है कि वो चैन खरीदने वाले को नहीं जानता है और उसने राह चलते हुए राजगीर को अपनी परेशानी बता कर उसे चैन सस्ते दामों में बेची थी।
फाइनेंस कंपनी को चूना लगाने वाले को पुलिस ने पकड़ा
तालकटोरा और पारा पुलिस ने पकड़े चोर
लखनऊ। अपराध की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही है मुहिम में हजरतगंज ,पारा और तालकटोरा पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है। लखनऊ कमिश्नरेट के मध्य जोन की हजरतगंज पुलिस ने आज एक ऐसे शातिर जालसाज को गिरफ्तार किया है जो फर्जी आईडी के माध्यम से फाइनेंस कंपनी में फर्जी दस्तावेज लगाकर लोन प्राप्त कर महंगे सामान खरीद कर लोन हड़प लिया करता था हजरतगंज पुलिस के द्वारा कबीर नगर ठाकुरगंज के रहने वाले मोहम्मद परवेज खान उर्फ असलम खान को गिरफ्तार किया गया है हजरतगंज पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए परवेज खान के खिलाफ 14 मार्च को बजाज फाइनेंस कम्पनी के आरसीयू मैनेजर कुलदीप यादव ने मुकदमा दर्ज कराया था । परवेज़ पर आरोप है कि उसने कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से बनवाई गई फर्जी आईडी लगाकर फाइनेंस कंपनियों से लोन लेकर महंगा सामान खरीदा और हड़प लिया । मुकदमा दर्ज करने के बाद हजरतगंज पुलिस ने शातिर जालसाज परवेज खान की तलाश शुरू की और आज उसे धर दबोचा । इसके अलावा तालकटोरा पुलिस ने चोरी की एक वारदात का खुलासा करते हुए दरियापुर बाजार खाला के रहने वाले शरीफ उर्फ बल्ली को गिरफ्तार कर उसके पास से 1670 रुपए की नकदी बरामद की है पुलिस के अनुसार 4 फरवरी को सी ब्लॉक राजाजीपुरम के रहने वाले रामू ने मुकदमा दर्ज कराया था कि चोर ने उनके घर के ताले तोड़कर सामान चोरी कर लिया पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा किया और आज शरीफ को गिरफ्तार कर रामू के घर से चोरी हुई नकदी में से 1670 रुपए बरामद कर लिया वही पारा पुलिस को भी कामयाबी हाथ लगी है पारा पुलिस ने कुल्हड़ कटा मोड़ के पास से सरोसा पारा के रहने वाले अंबर रावत और राजेंद्र को गिरफ्तार कर एक अंगूठी और 31 सौ रुपए की नकदी बरामद की है पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए दोनों शातिर किस्म के चोर हैं उनके पास से बरामद अंगूठी और नकदी चोरी की है।