दिन दिहाड़े हुई डकैती के 36 घण्टे बीत गए लेकिन डकैतो तक नही पहुॅचे पुलिस के हाथ

दिन दिहाड़े हुई डकैती के 36 घण्टे बीत गए लेकिन डकैतो तक नही पहुॅचे पुलिस के हाथ

एसीपी ने कहा 15 सीसीटीवी कैमरो की जाॅच मे मिले है अहम सुराग


लखनऊ।  काकोरी के आमृपाली योजना मे सचिवालय के रिटायर लेखाधिकारी के घर रविवार को हुई डकैती की वारदात को 36 घण्टो से ज़्यादा का समय बीत गया है लेकिन डकैतो की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई पुलिस की चारो टीमो के हाथ अभी खाली है। डकैती की घटना के बाद लालरंग के जूतो के आधार पर हिरासत मे लिए गए तीन लोगो से भी पुलिस डकैती के सम्बन्ध मे अभी तक कुछ भी हासिल नही कर पाई है। काकोरी पुलिस की मुसतैदी पर सवालिया निशान लगाने वाली दिन दिहाड़े असलहो के दम पर हुई डकैती की इस घण्टा के बारे मे इन्स्पेक्टर काकोरी घनश्याम मणि त्रिपाठी रटा रटाया जवाब ही दे रहे है घटना के 36 घण्टे बीतने के बाद जब उनसे जाॅच की प्रगति पर कुछ सवाल पूछे गए तो उन्होने सिर्फ इतना ही कहा कि चार टीमे काम कर रही है उन्होने कहा कि इसके अलावा कुछ भी बताना अभी उचित नही होगा। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ मे अपराध की रोकथाम के लिए सरकार ने काफी सोंच विचार के बाद पुलिस आयुक्त प्रणाली को लागू किया था लेकिन पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू होने के बावजूद काकोरी मे दिन दिहाड़े पाॅच डकैतो द्वारा सचिवालय के रिटायर लेखाधिकारी हरि कृष्ण वर्मा के घर रविवार की दोपहर डोर बेल बजा कर असलहो के दम पर पति पत्नी को बन्धक बनाते हुए उनके बेटे की कनपटी पर असलहा लगा कर नकदी और लाखो रूपए के ज्वैलरी लूट कर पुलिस को चुनौती दी देदी थी। डकैती की इस सनसनीखेज़ घटना के बाद पुलिस के आला अफसरो ने मौका-ए-वारदात का मुआयना कर डकैतो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमे बनाई लेकिन घटना के 36 घण्टे गुज़र जाने के बावजूद पुलिस की टीमे डकैतो का कोई सुराग नही लगा सकी है। एसीपी काकोरी सैय्यद कासिम आब्दी ने बताया कि घटना के बाद से लेकर अब तक घटना स्थाल के आसपास लगे करीब 15 सीसीटीवी कैमरो की फुटेज की जाॅच की गई है उन्होने बताया कि कुछ सीसीटीवी कैमरो मे कुछ संदिग्ध चेहरे नज़र आए है इन संदिग्ध चेहरो को पहचानने की कोशिश करते हुए उनके नम्बरो की तलाश की जा रही है ताकि मोबाईल नम्बरो को सर्विलास पर लगा कर डकैतो तक पहुॅचा जा सके श्री आब्दी ने बताया कि ऐसे सुराग मिले है कि हरि कृष्ण के घर मे डकैती डालने वाले लुटेरे लोकल ही है इस लिए पुलिस की किसी भी टीम को गैर जनपद नही भेजा गया है उन्होने बताया कि ये भी हो सकता है कि डकैत आसपास के न हो लेकिन डकैतो की मदद करने वाला कोई व्यक्ति आसपास का हो सकता है इस लिए पुलिस की टीमे घटना स्थल के आसपास भी सुराग रशी कर रही है। एसीपी ने बताया कि घटना के बाद डाॅग स्क्वायड को भी जाॅच के लिए मौके पर बुलाया गया था लेकिन पुलिस का खोजी कुत्ता ज़्यादा दूर तक नही गया कुत्ता करीब तीस मीटर तक ही गया था उन्होने बताया कि पुलिस का खोजी कुत्ता सुगन्ध दुर्गन्ध के आधार पर सुराग तलाश करता है घटना के बाद घटना स्थल पर सैकड़ो लोग आते है इस लिए मुमकिन है कि खोजी कुत्ते को डकैतो की सुगन्ध न मिल पाई हो उन्होने कहा कि घटना के बाद हिरासत मे लिए गए लोगो से अभी कुछ खास जानकारी हासिल नही हो पाई है पूछताछ जारी है। रविवार की दोपहर हरि कृष्ण के घर डकैतो के धावे के बाद आसपास के कुछ लोगो पर डकैतो से मिले होने का शक इस लिए भी किया जाना स्वााभाविक है क्यूकि दिन दिहाड़े डकैती की इस बड़ी घटना को अन्जाम देकर डकैत आराम से फरार हो गए और डकैतो को न तो हरि कृष्ण के घर के आसपास किसी ने देखा और न ही घटना स्थल के चारो तरफ रहने वाला कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने को तैयार है। जबकि घटना स्थल से से आगे बढ़ने पर ऐसी बस्ती है जहंां लोग अपने अपने घरो के बाहर देर रात तक बैठे रहते है । हालाकि डकैतो की गिरफ्तारी के लिए पूरी शिददत से लगी पुलिस की टीमे डकैतो की सुराग रशी मे कोई भी पहले छोड़ना नही चाहती है । पुलिस सूत्रो के अनुसार घटना के बाद जिन तीन लोगो को हिरासत मे लिया गया था उनसे भले ही कोई पुख्ता जानकारी पुलिस को न मिली हो लेकिन बाद भी पुलिस ने कुछ सदिग्धो को हिरासत मे लिया है पुलिस सूत्र बता रहे है कि पुलिस के कदम फिलहाल सही दिशा मे बढ़ रहे है अगर पुलिस सही दिशा मे चलती रही तो मुमकिन है कि पुलिस की मुसतैदी पर सवालिया निशान लगाने वाली डकैती की इस घटना का खुलासा जल्द हो जाएगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up