मोबाईल के विवाद मे हुई घटना दो अभियुक्तो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नाका पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 22 साल से फरार अभियुक्त को दबोचा
लखनऊ। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के रौशन नगर न्यू हैदरगंज मे बुद्धवार की रात रिश्तो को शर्मसार करने वाली घटना को अन्जाम देते हुए परचून के एक दुकानदार को उसी के सगे भाई ने अपने दो पुत्रो के साथ मिल कर चाकू से ताबड़ तोड़ कई वार कर मौत की नींद सुला दिया। रात करीब दस बजे हुई इस सनसनीखेज़ घटना की सूचना पाकर ठाकुरगंज पुलिस मौके पर पहुॅची और लहुलुहान हालत मे परचून के दुकानदार को ट्रामा सेन्टर पहुॅचा जहा डॅाक्टरो ने उसे मृत घाषित कर दिया। मोहल्ले मे हुई इस दिल दहला देने वाली घटना की सूचना पाकर पुलिस के आला अफसर भी मौके पर पहुॅचे । मृतक की पत्नी की हतरीर पर मुकदमा दर्ज कर कुछ घण्टो के भीतर ही मृत के भाई और एक भतीजे को गिरफ्तार कर लिया मुकदमे मे नामज़द एक नाबालिग अभियुक्त अभी फरार है। पुलिस उसकी भी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के रोशन नगर न्यू हैदरगंज मे अपनी पत्नी कंचन देवी और चार बच्चो के साथ रहने वाले 43 वर्षीय राजेन्द्र लोधी मोहल्ले मे ही परचून की दुकान चलाते थे । राजेन्द्र के सगे भतीजे आकाश का मोबाईल खो गया था भतीजा मोबाईल चोरी का आरोप राजेन्द लोधी के पुत्र पर लगा रहा था इसी को लेकर चचा भतीजे मे विवाद के बार मारपीट हुई। बुद्धवार की रात करीब 10 बजे आकाश अपने पिता मुन्ना और छोटे भाई के साथ आया और तीनो ने मिल कर पहले राजेन्द्र लोधी की जमकर पिटाई की फिर मुन्ना और उसके छोटे पुत्र ने राजेन्द को पकड़ लिया और आकाश ने अपने सगे चाचा की गर्दन और शरीर के कई अन्य स्थानो पर धारदार चाकू से कई वार कर उन्हे बुरी तरह से घायल कर दिया। घनी बस्ती के बीच मोबाईल को लेकर हुई खूनी हमले के बाद राजेन्द लहुलुहान होकर वही गिर पड़े मुन्ना अपने दोनो पुत्रो के साथ मौके से फरार हो गया । सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुॅच गई और बुरी तरह से लहुलुहान राजेन्द को अस्पताल पहुॅचाया लेकिन अस्पताल मे डाक्टरो द्वारा राजेन्द को मृत घोषित कर दिया गया। हत्या की ये घटना इन्स्पेक्टर प्रमोद कुमार मिश्रा के कार्यकाल मे हुई लेकिन देर रात उनका तबादला पुलिस लाईन हो गया हालाकि तबादले का कारण जो भी हो लेकिन नए कोतवाल के आने के बाद पुलिस ने हत्या की इस सनसनी खेज़ घटना के नामज़द अभियुक्तो को गिरफ्तार करने मे देर नही लगाई । पुलिस ने घटना के कुछ घण्टो बाद ही तीन मे से दो अभियुक्तो मुन्ना और उसके पुत्र आकाश को गिरफ्तार कर लिया जबकि हत्या मे नामज़द किए गए मुन्ना के छोटे पुत्र की तलाश मे पुलिस अभी लगी हुई है। चाौकी इन्चार्ज रिंग रोड जगदीश पाडेण्य ने बताया कि दोनो भाईयो के परिवार के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था उन्होने बताया कि ताज़ा विवाद मुन्ना के पुत्र का मोबाईल खोने के बाद तब उपजा जब आकाश ने राजेन्द के पुत्र पर मोबाईल चोरी का आरोप लगाा था। पुलिस ने दो अभियुक्तो की गिरफ्तारी के साथ ही उस चाकू को भी बरामद कर लिया है जिससे राजेन्द की हत्या की गई थी डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी का कहना है कि राजेन्द्र की हत्या के कुछ घण्टो बाद ही दो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया गया उन्होने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का कारण आपसी विवाद ही पता चला है। इन्स्पेक्टर प्रमोद कुमार मिश्रा के तबादले को उन्होने सामान्य प्रक्रिया के तहत हुआ तबादला बताया है। इसके अलावा नाका पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है पुलिस ने 22 वर्ष से फरार चल रहे इनामी बदमाश कुम्हारन टोला मशक गंज वज़ीरगंज के रहने वाले राधे लाल उर्फ राधे श्याम को तमन्चे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए राधे श्याम ने वर्ष 1998 मे मुस्तख की हत्या कर उसके शव को पानदरीबा मे फेक दिया गया था । पुलिस ने आज इस इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।