अनलाक के पहले दिन बाज़ारो मे रही भीड़

अनलाक के पहले दिन बाज़ारो मे रही भीड़

लखनऊ। 68 दिनो के लाक डाउन के बाद शुरू हुए अनलाक वन के पहले दिन लखनऊ के बाज़ारो मे रौनक तो देखने को मिली लेकिन दुकानदारो मे असमंजस भी देखने को मिला । पुराने लखनऊ मे विभिन्न व्यापार मंडलो द्वारा दुकाने खोले जाने की रणनिति के तहत दुकाने खोली तो गई लेकिन कई व्यापार मंडल होने की वजह से दुकानदारो मे जानकारी का भी अभाव था। पुराने लखनऊ के अमीनाबाद मे कुछ दुकाने खोली गई तो नज़ीराबाद की अधिकतर दुकाने बन्द रही मोलवीगंज मे भी ऐसा ही नज़ारा देखा गया नख्खास अकबरी गेट चाौक टूरियागंज मे भी कुछ इसी तरह का नज़ारा था इन बाज़ारो मे एक तरफ की दुकाने खुली थी लेकिन दूसरी तरफ के दुकानदारो मे रोष भी देखने को मिला लोगो का कहना था कि जिस लाईन की दुकाने आज खुली है उस लाईन की कई दुकाने कल भी खुली थी । दुकाने खोले जाने की रणनिति से कुछ दुकानदारो मे असमंजस की स्थिति देखने को मिली जिन दुकानदारो ने आज अपनी दुकाने नही खोले उनमे से कुछ दुकानदारो का कहना था कि कल भी उनकी दुकानो को पुलिस ने बन्द करने के लिए कहा था और आज भी नियम के तहत उनकी लाईन की दुकाने नही खुलनी थी इस लिए कल और आज दोनो ही दिन उनके लिए बन्दी का दिन रहा है। अनलाक के पहले दिन सड़को पर ई रिक्शा भी दौड़ते रहे लेकिन कुछ ई रिक्शा चालको ने सोशल डिस्टेंिसग का उलंधन करते हुए पहले की तरह से ही पाॅच सवारियंा बैठाई तो पुलिस ने ई रिक्शे से सवारियों उतार कर कई ई रिक्शो के चालान भी काटा कई जगह तो वाहन चालको और पुलिस कर्मियो केे बीच बहस भी होती देखी गई।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up