बाराबंकी के आनन्द नगर मे रहने वाले सेना के रिटायर अफसर शिव शरण सिंह के घर पहुॅचे बाराबंकी शहर कोतवाली के इन्स्पेक्टर पंकज कुमार सिंह ने आज उनकी शादी की 50 वीं साल गिराह पर बधाई देते हुए उन्हे और उनकी पत्नी सीमा सिंह को फूलो का गुल दस्ता भेट किया। सेना से रिटायर हुए शिव शरण सिंह की शादी 19 मई 1970 मे जनपद बस्ती मे हुई थी । शिव शरण सिंह के घर केक लेकर पहुॅचे इन्स्पेक्टर पंकज सिंह ने कहा कि हम लोग सेना के अफसर शिव शरण सिंह की शादी की 50वीं वर्ष गांठ मनाते हुए गर्व महसूस कर रहे है उन्होने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि हमे बुजुर्ग दम्पत्ति की शादी की साल गिराह मे शामिल होकर उन्हे बधाई देने का मौका मिला। बुजुर्ग दम्पत्ति की शादी की 50वीं साल गिराह पर पहुॅचे पुलिस कर्मियो ने इस मौके पर न सिर्फ सोशल डिस्टेंिसंग का ध्यान रखा बल्कि विवाह की वर्षगाठ की छोटी सी खूबसूरत पार्टी मे शामिल हुए सभी लोगो ने एक दूसरे के हाथो को सेनेटाईज़ भी किया और सभी लोगो ने मास्क का उपयोग भी किया।
