लखनऊ में दिखी भीड़भाड़ पुराने लखनऊ मे हुअ सामाजिक दूरी का उलंघन
लखनऊ। कोविड 19 कोरोना वायरस की रोकथम के लिए पूरे देश मे लागू किए गए लाक डाउन के आज 51 दिन पूरे हो गए । तीसरे चरण का लाक डाउन समाप्त होने की अवधि मे अब सिर्फ तीन दिनो का समय शेष बचा है लेकिन उम्मीद नही है कि 17 मई को भी देशवासियो को लाक डाउन से पूरी तरह से मुक्ति मिल जाएगी क्यकि पूरे देश मे लाक डाउन लागू होने के बावजूद देश मे कोरोना वायरस का मीटर काफी तेज़ी से चल रहा है । कोरोना के मरीज़ो की सख्यंा तेज़ी से बढ़ रही है लाक डाउन के 51वें दिन पूरे होने के बावजूद देश मे कोरोना वायरस के मरीज़ो की संख्या बढ़ कर 78 हज़ार के पार पहुॅच गई है पूरे देश में अब तक 2549 लोगो की कोरोना वायरस ने जान ली है कोरोना वायरस की चपेट मे आए 26 हज़ार से ज़्यादा मरीज़ अब तक पूरी तरह से ठीक भी हो चुके है। पूरे देश मे कोरोना वायरस के मरीज़ो की संख्या 78 हज़ार है जबकि अकेले महाराष्ट्र मे कोरोना के मरीज़ो की संख्या 25 हज़ार 922 हो गई है महाराष्ट्र मे अब तक कोरोना वायरस ने 975 लोगो की जान ली है दूसरे नम्बर पर गुजरात है जहां कोरोना के मरीज़ो की संख्या अब 9 हज़ार 267 हो गई है । देश के सबसे बड़े और सबसे ज़्यादा आबादी वाले सूबे उत्तर प्रदेश मे कोरोना वायरस के मरीज़ो की संख्या दूसरे राज्यो के मुकाबले कम है यहंा मरीज़ो की संख्या 3 हज़ार 729 है जबकि उत्तर प्रदेश मे कोरोना वायरस ने अब तक 83 लोगो की जान ली है। लाक डाउन के 51वें दिन भी आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ मे लाक डाउन का सड़को और गलियों मे कोई खास असर देखने को नही मिला हालाकि शहर मे आम बाज़ार और दुकाने तो पहले की तरह से ही बन्द है लेकिन सड़क पर चलने वाले वाहनो को देख कर ये नही कहा जा सकता है कि राजधानी लखनऊ मे सम्पूर्ण लाक डाउन है । सड़को पर कोई ऐसा वाहन नही है जो दिखाई न दे रहा हो हालाकि ये कहना शायद गलत होगा कि लखनऊ की सडको पर पुलिस लाक डाउन का उलंघन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही नही कर रही है पुलिस लिखा पढ़ी मे कार्यवाही तो रोज़ कर रही है लेकिन जिस तरह का लाक डाउन 40 दिनो तक रहा उस तरह का लाक डाउन 41 वें दिन से आज तक शहर मे दिखाई नही दिया। पुराने लखनऊ की अगर बात करे तो यहंा कुछ मोहल्ले तो 51वें दिन ऐसे नज़र आए जहां ये कतई महसूस नही हो रहा था कि कोराना वायरस की रोकथाम के लिए लाक डाउन अभी लागू है। सआदतगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत कशमीरी मोहल्ला और आस-पास के इलाके मे सैकड़ो की संख्या मे फल और सब्ज़ी के ठेले गलियो मे लगे दिखाई दिए जहंा सैकड़ो ग्राहक सोशल डिस्टेन्सिंग का उलंघन करते हुए भी देखे गए यही हाल ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के मरी माता मंदिर के आस-पास बरौरा हुसैन बाड़ी इलाके मे भी देखा गया यहंा भी लाक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंिसंग का जम कर उलंघन हुआ हालाकि भीड़ भाड़ वाले इन इलाको में पुलिस भी नज़र आई लेकिन पुलिस किसी से टोका टाकी करते हुए कतई नही देखी गई। ऐसे हालात मे जब देश मे कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे है और सरकार देश मे लाक डाउन फोर के सम्बन्ध मे विचार कर रही है तब जगह जगह से सोशल डिस्टेंिसंग के उलंघन के समाचार बेचैनी बढ़ाने वाले है ।