लखनऊ। पारा के सदरौना कांशीराम कोलोनी हुई 24 वर्षीय विवाहिता की मौत के मामले मे पारा पुलिस ने मृतिका शशि कश्यप के पति सचिन सास लक्ष्मी ननद नैना और नन्दोई चिंटू उर्फ आशीश के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतिका के भाई विनोद कश्यप की तहरीर पर दर्ज किए गए मुकदमे की विवेचना एसीपी काकोरी करेगे। पारा पुलिस को दी गई तहरीर मे विनोद कश्यप ने लिखा है कि पिता के न होने के बावजूद उसने अपनी बहन शशि कश्यप का विवाह 27 अप्रैल 2021 को सचिन के साथ धूमधाम से किया था था । शादी मे दिए गए दहेज से शशि के सुसराल वाले संतुष्ट नही थी जिसकी वजह से शशि के सुसराली जन शशि को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। विनोद ने आरोप लगाया है कि 9 तारीख को उसकी बहन शशि कश्यप को उसके पति सचिन, सास लक्ष्मी ननद नैना और नन्दोई चिंटू उर्फ आशीश ने मार कर फांसी पर लटका दिया। विनोद के अनुसार शशि द्वारा फांसी लगाए जाने की सूचना उसकी बहन के पड़ोसियों द्वारा उसे पता चली तो वो ट्रामा सेन्टर पहुॅचा विनोद की तहरीर पर चार लोगो के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
