पिता ने अपने भाई और बेटो के साथ मिल कर की सगी बेटी और उसके प्रेमी की निर्मम हत्या

पिता ने अपने भाई और बेटो के साथ मिल कर की सगी बेटी और उसके प्रेमी की निर्मम हत्या

सआदतगंज मे आनर किलिंग

पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार युवती के शव को लेने सामने नही आया परिवार


लखनऊ।  सआदतगंज के मंसूर नगर के पास शनिवार की देर रात एक परिवार ने अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा पर आघात पहुॅचाने वाली अपनी 18 वर्षीय बेटी और उसके प्रेमी की लाठी डंडो और ईट से कूच कर निर्मम हत्या कर दी । देर रात हुई दोहरी हत्याकाण्ड की इस सनसनीखेज़ घटना की सूचना पाकर सआदतगंज पुलिस मौके पर पहुॅची और बेटी और उसके प्रेमी की हत्या करने वाले युवती के पिता समेत चार लोगो को मौेके से ही गिरफ्तार कर लिया जबकि हत्या मे शामिल एक आरोपी फरार हो गया। देर रात हुई दोहरी हत्या की घटना की सूचना के बाद जेसीपी क्राईम, डीसीपी पश्चिम, एडीसीपी पश्चिम समेत पुलिस के तमाम आला अफसर मौके पर पहुॅचे और मौक़ा-ए-वारदात का जाएज़ा लिया। पुलिस ने दोनो शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया युवती के प्रेमी के शव के पोस्टमार्टम के बाद उसे तो परिजनो ने सुपुर्द-ए-खाक कर दिया लेकिन युवती का शव लेने के लिए मृतिका की तरफ से कोई भी रिश्तेदार सामने नही आया है इस लिए युवती के शव का आज पोसटमार्टम भी नही हुआ।
जानकारी के अनुसार दूध का कारोबार करने वाले उसमान अपने परिवार के साथ सआदतगंज के मम्मी जर्रा गली मंसूर नगर मे ताज मैरिज हाल के पीछे रहते है। उनके घर से करीब 2 सौ मीटर की दूरी पर दूध के ही व्यवसाय से जुड़ा 32 वर्षीय अब्दुल मलिक अपनी पत्नी शाहिना बेटी अदीबा, बेटे मोहम्मद अयान बेटे आदिल और दो वर्ष के बेटे छोटू के साथ रहता था । मलिक दूध के कारोबार के अलावा प्रापर्टी डीलिग का काम भी करता था । एक ही बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले मलिक का उसमान की बेटी सूफिया के साथ काफी दिनो से प्रेम प्रसंग चल रहा था दोनो के प्रेम प्रसंग की जानकारी दोनो ही परिवारो को थी सूफिया के परिवार के विरोध के वाबजूद मलिक सूफिया से मिलने से बाज़ नही आता था इस सम्बन्ध मे मलिक और सूफिया के परिवार से कई बार झगड़ा भी हो चुका था लेकिन न तो सूफिया ही पीछे हट रही थी और न ही मलिक । बताया जा रहा है कि शनिवार की रात करीब 1 बजे सूफिया अपने घर से निकल कर बाहर जा रही थी तभी उसके पिता ने उसे देख लिया । आधी रात के बाद बेटी को घर के बाहर जाता देख उनका पूरा परिवार आग बबूला हो गया सूफिया के पिता चाचा और भाईयो ने उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी तभी कुछ देर बाद सूफिया के मोबाईल से ही काल कर अब्दुल मलिक को भी बुलाया गया तो मलिक कुछ देर बाद तम्बाकू मंडी चाौपटियां के रहने वाले अपने मित्र वसी को साथ लेकर रात करीब ढाई बजे उसमान के घर पहुॅचा तो मलिक को देखते ही उसमान उसमान के दो बेटे दानिश, रानू , शानू और भाई सुलेमान आग बबूला हो गए गाली गलौज के बाद सूफिया के परिवार के लोगो ने लाठी डंडो और ईट से सूफिया औ मलिक पर हमला कर दोनो को लहुलुहान कर दिया और मलिक के साथ आए उसके दोस्त वसी पर भी हमला किया लेकिन वसी किसी तरह से बच बचा कर वहंा से फरार हो गया और उसने सआदतगंज पुलिस को सूचना दे दी। देर रात सूचना पाकर पुलिस बिना वक्त गवांए मौके पर पहुॅची और बुरी तरह से ज़ख्मी सूफिया और अब्दुल मलिक को ट्रामा सेन्टर लेकर गई जहंा डाक्टरो ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। डीसीपी पश्चिम एके श्रीवास्तव ने बताया कि दोहरे हत्या काण्ड के पाॅच आरोपियो मे से चार उसमान ,सुलेमान दानिश और रानू को गिरफ्तार कर लिया गया है उन्होने बताया कि एक आरोपी शानू अभी फरार है। एसीपी बाज़ार खाला अनिल कुमार यादव ने बताया कि सूफिया के पिता उसमान ने अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा खराब होने की वजह से अपने परिवार के साथ मिल कर अपनी बेटी और उसके प्रेमी की हत्या की है। इन्स्पेक्टर सआदतगंज ने बताया कि सूफिया के शव को लेने के लिए उसके परिवार का कोई भी रिश्तेदार अभी तक सामने नही आया है उन्होने कहा है कि अगर कल तक सूफिया के परिवार का कोई व्यक्ति शव लेने के लिए आगे नही आया तो पुलिस अपनी ज़िम्मेदारी पर उसका अन्तिम संस्कार कराएगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up