बावर्दी होमगार्ड का नाले मे मिला शव हत्या की आशंका पुलिस ने कहा हादसा

बावर्दी होमगार्ड का नाले मे मिला शव हत्या की आशंका पुलिस ने कहा हादसा

मानवता भूली काकोरी पुलिस नाले मे पड़े शव को पुलिस ने पैर पकड़ कर खींच कर निकाला


लखनऊ।  लखनऊ कमिश्नरी क्षेत्र अन्तर्गत काकोरी इलाके मे आज सुबह एक 30 वर्षीय होम गार्ड की लाश बावर्दी नाले मे औंधे मुंह पड़ी होने की सूचना पर हड़कम्प मच गया। नाले मे होम गार्ड का शव पड़े होने की सूचना पर पहुॅची काकोरी पुलिस ने मानता को दरकिनार करते हुए शव के पैर पकड़ कर औधे मुंह पड़े होम गार्ड को खंीच कर बाहर निकाला। हालाकि मृतक होम गार्ड के शरीर पर चोट के कोई ज़ाहेरा निशान नज़र नही आ रहे थे लेकिन लोग होम गार्ड की हत्या किए जाने का शक जाहिर कर रहे है। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। हालाकि मृत के परिजनो ने किसी पर कोई शक ज़ाहिर नही किया है और न ही हत्या की बात कही है काकोरी पुलिस भी होम गार्ड की मौत को हादसा ही मान रही है।
जानकारी के अनुसार लखनऊ ग्रामीण क्षेत्र के मलिहाबाद दाउदपुर मे रहने वाले 30 वर्षीय होम गार्ड मुकेश कुमार यादव मलिहाबाद थाने की पीआरबी वाहन के चालक के पद पर तैनात थे । मुकेश के पिता रज्जन लाल का देहान्त हो चुका है उनके घर मे उनकी माॅ राम कुमारी और भाई हरीश कुमार यादव है। मुकेश कल अपने घर से अपनी मोटर साईकिल लेकर काकोरी के वाजिद नगर मे रहने वाले अपने मामा इन्द्र सेन के घर जाने की बात कह कर निकला था और रात भर वापस नही लौटा । सुबह मुकेश का शव काकोरी कस्बे के पास एक नाले मे पानी मे औंधे मुंह पड़ा देख लोगो ने काकोरी पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुॅची। पुलिस ने मुकेश के शरीर पर मौजूद वर्दी पर लगी नेम प्लेट पर लिखे उसके नाम के आधार पर शिनाख्त कर मुकेश के परिजनो को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जिस स्थान पर नाले मे मुकेश का शव पड़ा था उस स्थान से कुछ दूरी पर ही उसकी मोटर साईकिल भी मिली है । इन्स्पेक्टर काकोरी का कहना है कि मृतक के शरीर पर चोट के कोई ज़ाहेरा निशान नही है और मृतक के परिजनो ने भी हत्या का अन्देशा नही जताया है उनका कहना था कि प्रथम दृष्टया होम गार्ड मुकेश की मौत नाले मे गिरने के कारण प्रतीत हो रही है । हालाकि जिस स्थान पर मुकेश का शव नाले मे पड़ा मिला है वहां के स्थानीय लोग हत्या की आशंका भी जता रहे थे । स्थानीय लोगो द्वारा मुकेश के शव को काकोरी पुलिस द्वारा नाले से अमानवीय तरीके से बाहर निकालते हुए वीडियो भी बनाया है वीडियो मे दिखाई दे रहा है कि पुलिस कर्मी होम गार्ड के पैर पकड़ा कर शव को घसीट रहे है और होम गार्ड मुकेश का शव औंधे मुंह पड़ा हुआ है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up