लखनऊ। लखनऊ के चारबाग बस अड्डे से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां खड़ी बस में आग लग गई। जिससे धू धू कर रोडवेज बस जलने लगी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। नाका थाना के चारबाग बस अड्डे का मामला है। जहां चारबाग बस अड्डे पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई। जब बस स्टेशन पर खड़ी बस में आग लग गई और बस धू-धू कर जलने लगा। जानकारी के मुताबिक फिलहाल बस स्टेशन पर आग से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया लिया है। फिलहाल आग लगने के कारण का अभी पता नही चल पाया है।
