भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने दबोच कर किया पुलिस के हवाले
लखनऊ। एन्टी करप्शन आर्गनाईज़ेशन भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने जल निगम के एक ऐसे भ्रष्टाचारी अवर अभियन्ता को 50 हज़ार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार करने मे कामयाबी हासिल की है जो जल निगम के ठेकेदार का विभाग से भुगतान कराने के नाम पर उससे 50 हज़ार रूपए की मोटी घूस मांग रहा था। पीड़ित ठेकेदार द्वारा शिकायत भ्रष्टाचार निवारण संगठन के एसपी राजीव मल्होत्रा से की गई तो उन्होने घूसखोर अवर अभियन्ता की गिरफ्तारी के लिए मुरादाबाद इकाई के इन्स्पेक्टर विक्रम सिंह के नेतृत्व मे टीम गठित कर जल निगम के घूसखोर अवर अभियन्ता की गिरफ्तारी करने के आदेश दिए तो ट्रैप टीम को आज सफलता मिली और घूसखोर अवर अभियन्ता गिरफ्तार कर लिया गया।
भ्रश्टाचार निवारण संगठन के एसपी राजीव मल्होत्रा ने बताया कि गोविन्द पुरम कविनगर गाज़ियाबाद के रहने वाले योगेन्द्र प्रकाश त्यागी जल निगम मे ठेकेदारी करते है उनकी रोहित क्रियेसन्स नाम की फर्म है उनके द्वारा मुरादाबाद मे ढक्का कुन्दनपुर मे सरकारी मकान कान्स्ट्रक्शन एन्ड डिज़ायन सर्विसेज़ उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा बनवाए जा रहे है। योगेन्द्र ने अपनी शिकायत मे कहा गया था कि उक्त मकानो के कान्स्ट्रक्शन कार्य से सम्बन्धित बिल बनवाए जाने एंव भुगतान कराए जाने के एवज़ मे 50 हज़ार रूपए की मोटी रिश्वत जल निगम के अवर अभियन्ता अश्वनी कुमार द्वारा मांगी जा रही है । योगेन्द्र की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए एसपी राजीव मल्होत्रा ने इन्स्पेक्टर विक्रम सिंह के नेतृत्व मे टीम का गठन किया तो उनकी टीम ने आज रिश्वत खोर अवर अभियन्ता अश्वनी कुमार को मुरादाबाद जल निगम कार्यालय से उस समय घूस की रकम 50 हज़ार रूपए के साथ रंगे हााथे गिरफ्तार कर लिया जब वो ठेकेदार योगेन्द्र प्रकाश त्यागी से 50 हज़ार रूप्ए की रिश्वत ले रहा था। जल निगम के घूसखोर अवर अभ्यिन्ता अश्वनी कुमार के खिलाफ मुरादाबाद के सिविल लाईन थाने मे मुकदमा पंजिकृत करा कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया ।