लखनऊ के घंटा घर पर विस्तार लेता विरोध प्रर्दशन प्रदेश भर की महिलाओ का पहुॅचना जारी

लखनऊ के घंटा घर पर विस्तार लेता विरोध प्रर्दशन प्रदेश भर की महिलाओ का पहुॅचना जारी

सीएए, एनआरसी का अनोखा विरोध 140 मीटर लम्बे कपड़े पर कदम रंग कर चली महिलाए

लखनऊ।  नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ पिछले 7 दिनो से लखनऊ के ऐतिहासिक घंटा घर के मैदान मे हज़ारो महिलाओ का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। विरोध प्रदर्शन के सामवें दिन आज यहंा शान्तीपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रही महिलाओ ने सरकार का रूख अपनी ओर आकर्षित करने के लिए विरोध का नायाब तरीका अपनाते हुए 120 मीटर लम्बे सफेद कपड़े पर सीएए, एनआरसी, और एनपीआर लिख कर उस पर महिलाए अपने पैरो मे रंग लगा कर चली। सीएए एनआरसी और एनपीआर लिखे कपड़े पर पैरो मे रंगं लगा कर चल रही महिलाओ का कहना था कि इस तरह से विरोध करके हम सरकार को ये सन्देश देना चाहते है कि हम देशवासी इन काले कानूनो को कतई कतई बर्दाश्त नही करेगे । 120 मीटर लम्बे सफेद रंग के कपड़े पर अपने पैरो मे रंग लगा कर चल रही महिलाओ का ये भी कहना था कि कपड़े पर बने पैरो के निशान देख कर कोई बताए कि कौन सा पैर किसका है कौन सा पैर हिन्दु का है कौन सा पैर मुस्लिम का है। कड़ाके की ठन्ड मे खुले आसमान के नीचे पिछले सात दिनो से लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाए अभी भी पूरे जोश से लबरेज़ है और अनिश्चित कालीन विरोध प्रदर्शन करने की अपनी ज़िद पर अड़ी हुई है। घंटा घर के मैदान मे मात्र 20 महिलाओ से शुरू हुआ ये प्रदर्शन अब इतना विशाल हो गया है कि इस विरोध प्रदर्शन मे समूचे प्रदेश से महिलाए लगातार पहुॅच रही है। कड़ाके की ठन्ड मे धरने पर डटी तमाम महिलाए बीमार हो गई है बावजूद इसके वो अपनी बीमारी के एहसास को कम कर आंक रही है और बुखार के बावजूद दिन रात लगातार देश भक्ति के गीत गाते हुए हिन्दुस्तान ज़िन्दाबाद के नारे लगा रही है। विरोध प्रदर्शन मे शामिल बुजुर्ग महिलाए भी महिलाओ और युवतियो का मनोबल बढ़ाने के लिए उनही के साथ नारे लगा रहीं है। विरोध प्रदर्शन के बीच 100 से भी ज़्यादा वालन्टियर युवतियो की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ यहा साफ सफाई के साथ साथ यहंा विरोध प्रदर्शन मे शामिल होने वाली महिलाओ को अनुशासित रखने के लिए दिलो जान से मेहनत कर रही है। घंटा घर के मैदान की महिलाओ ने रस्सी से बैरिकेटिंग कर दी है ताकि महिलाओ के अलावा इस बैरिकेटिंग के अन्दर कोई पुरूष दाखिल न हो सके विरोध प्रदर्शन की व्यवस्था देख रही युवतियंा इस पूरे अस्थाई धरना स्थल पर निगाह रख रही है कि महिलाओ की इस भीड़ मे कोई अराजक तत्व दाखिल न हो सके। विरोध प्रदर्शन के सातवें दिन शिया धर्म गुरू मौलाना कल्बे के पुत्र मौला कल्बे सिबतैन नूरी भी विरोध प्रदर्शन मे अपने हाथ तिरंगा लेकर पहुॅचे और विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओ को अपना समर्थन दिया।

शिया वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन ने महिलाओ को हटवाने के लिए डीएम को लिखा पत्र
नागरिकता कानून के विरोध मे घंटा घर के मैदान मे शान्तीपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओ को यहंा से हटाने के लिए शिया वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी ने ज़िलाधिकारी को पत्र लिखा है। वसीम रिज़वी द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किए गए अपने वीडियो संन्देश मे कहा गया है कि हुसैनबाद ट्रस्ट शिया सेन्ट्रल वक़्फ़ बोर्ड के अधीन है । बोर्ड ने ज़िला अधिकारी को पत्र लिख कर कहा है कि इस सम्बन्ध मे माननीय उच्च न्यायालय मे मामला विचाराधीन है और ज़िलाधिकारी लखनऊ हुसैनाबाद ट्रस्ट के प्रशासक है लखनऊ का घंटा घर हुसैनाबाद ट्रस्ट की सम्पत्ति है जिस पर एक समुदाय के प्रदर्शनकारियो ने पिछले कई दिनो से जबरन कब्ज़ा कर रख्खा है और विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाए प्रधानमंत्री गृहमंत्री व मुख्यमंत्री को अपशब्द कह रही है। बोर्ड ने डीएम को लिखे पत्र मे कहा है कि महिलाओ से ट्रस्ट की इस ज़मीन को खाली कराए। सोशल मीडिया पर जारी हुए बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी के इस पीडियो सन्देश के बाद सीएए एनआरसी का विरोध कर रही महिलाओ मे काफी रोष देखने को मिला है।

सैय्यद ज़रीन बोली वसीम रिज़वी पर कार्यवाही के लिए कोर्ट तक जाएंगी


शिया वक़्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी द्वारा घंटा घर के मैदान मे विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओ के सन्दर्भ मे दिए गए विवादित बयान के बाद एक निजी न्यूज़ चैनल पर डिबेट के दौरान वसीम रिज़वी और सामाजिक कार्यकर्ता सैय्यद ज़रीन के दरमियान हुई तिखी बहस के बाद ज़रीन ने वसीम रिज़वी पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए बुद्धवार की रात हज़रतगंज कोतवाली मे तहरीर दी है। घंटा घर के मैदान मे विरोध प्रदर्शन मे शामिल ज़रीन का कहना है कि पुलिस ने उनसे तहरीर लेकर उन्हे टरका दिया है उन्होने कहा कि पुलिस ने अगर उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज नही किया तो वो खामोश नहीं बैठेंगी और विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओ को अपशब्द कहने वाले वसीम रिज़वी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोर्ट का दरवाज़ा भी खटखटाएंगी। उन्होने कहा कि बीजेपी महिलाओ की सुरक्षा औ सम्मान की बात करती है और वसीम रिज़वी महिलाओ का अपमान करते है उन्होने सरकार से मांग की है कि शान्तीपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओ पर अमर्यादित टिप्पड़ी करने वाले शिया वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी को बरखास्त करे। उन्होने कहा कि औरते घर बनाती है घर सजाती है औरते अराजकता नही फैलाती है घंटा घर के मैदान मे शान्तीपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाए इस ऐतिहासिक स्थान के महत्व को बरकरार रखते हुए खुद इस स्थान पर साफ सफाई कर रही है उन्होने कहा कि शान्तीपूर्ण तरीके से अपने हक की आवाज़ उठाना गैर कानूनी नही है उन्होने कहा कि अगर सीएए कानून से अगर देश के किसी भी नागरिक को कोई नुकसान नही है तो फिर इसका इतना विरोध क्यू है क्यू नही सरकार जनता के बीच आकर सीएए पर अपनी सफाई देती है उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के अलग अलग बयान यही दर्शााते है कि बीजेपी की करनी और कथनी मे ज़मीन आसमान का अन्तर है क्ंयूकि अमित शाह कुछ कह रहे है और मोदी कुछ कह रहे है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up