चाौक पुलिस को मिली बड़ी सफलता पाॅच महिला चोर पकड़ी गई 13500 बरामद

चाौक पुलिस को मिली बड़ी सफलता पाॅच महिला चोर पकड़ी गई 13500 बरामद

एक दिन एक समय एक बाज़ार मे 2े महिला ग्राहको के पर्स चोरी करती पकड़ी गई 5 महिलाए


लखनऊ।  चाौक पुलिस ने पाॅच ऐसी शातिर चोर महिलाओ को चोरी की वारदात को अन्जाम देते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार करने मे कामयाबी हासिल की है जो बाज़ारो मे जाकर भीड़ भाड़ का फायदा उठा कर बाजा़र मे खरीदारी करने आने वाली महिलाओ के पर्स चोरी कर लिया करती थी। नख्खास की बाज़ार मे इस तरह की हुई कई वारदतो के बाद चाौक पुलिस लगातार ऐसी चोर महिलाओ पर नज़र रख रही थी। बाज़ार मे कुछ महिला पुलिस कर्मियो को सादे कपड़े मे भी गलाया गया था मुस्तैद पुलिस को कामयाबी मिली और बाज़ार मे खरीदारी करने आने वाली महिलाओ को अपना शिकार बनाने वाली पाॅच चोर महिलाओ को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से दो महिलाओ से चोरी किए गए 13 हज़ार पाॅच सौ रूपए बरामद कर लिए।
जानकारी के अनुसार पुरानी बंासमंडी हसनगंज खदरा के रहने वाले शुएबुल हसन किदवई की पत्नी फिरदौस जहंा नख्खास की बाज़ार मे कुछ खरीदारी करने के लिए आई थी तभी बाज़ार मे दो महिलाए उनसे टकराई और चोर महिलाओ ने फिरदौस को लगातार जानबूझ कर मारी गई टक्क्र के बीच उनका पर्स चुरा लिया । पर्स चोरी होने की भनक फिरदौस को लगी तो उन्होने दोनो महिलाओ का हाथ पकड़ लिया औ शोर मचाया तो बाज़ार मे चोरो की तलाश मे पहले से महिला पुलिस कर्मी की साथ मौजूद नख्खास चाौकी इन्चार्ज हरि प्रसाद उपाध्याय ने दोनो महिलाओ को पकड़ लिया । चोर महिलाओ के पास से बरामद फिरदौस के पर्स मे रख्खे 35 सौ रूपए बरामद हुए । इघर चोरी की वरदात को अन्जाम देते रंगे हाथो दो महिलाए गिरफ्तार ही की गई थी कि ठीक उसी समय बज़ाज़ा के पास रूसतम नगर सआदतगंज के रहने वाले अलताफ की पत्नी अरफीना का पर्स खरीदारी करते समय उनसे टकराई तीन महिलाओ ने चोरी किया तो उन्हे भी चोरी का एहसास हुआ और उन्होने शोर मचाया तो पहले से मुस्तैद पाटा नाला चाौकी इन्चार्ज अरविन्द कुमार यादव महिला पुलिस कर्मियों के सहयोग साथ चन्द सेकेन्ड मे अरफिना के पास पहुॅचे और उनके द्वारा बताई गई तीन महीलाओ को पकड लिया । महिला सिपाहियो द्वारा जब चोर महिलाओ की तलाशी ली गई तो उनके पास से अरफीना का पर्स बरामद हुआ जिसमे दस हज़ार रूपए भी मौजूद थे । एक ही दिन लगभग एक ही समय एक ही बाज़ार मे अलग अलग दो चोरी की वारदातो अन्जाम देते हुए पकड़ी गई पाॅच चोर महिलाओ मे शितल पुरवा इटौजा के रहने वाले अनुज शर्मा की पत्नी पिंकी शर्मा, शीतल पुरवा इटौंजा के रहने वाले रमेश शर्मा की पत्नी पूजा शर्मा ठिठूरा सिधौली सीतापुर के रहने वाले कौशल की पत्नी गायत्री देवी, मड़ियाव के रहने वाले अरशद की पत्नी नाज़ और इक़बाल बेग की पत्नी खुशनुमा शामिल है। इस सम्बन्ध मे चाौकी इन्चार्ज नख्खास हरि प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि पाॅचो महिलाए अलग अलग रह कर बाज़ारो मे आने वाली महिला ग्राहको से मौका पाकर उनका पर्स व अन्य सामान चोरी करती थी उनके अनुसार पुलिस को इस तरह की वारदातो की शिकायत मिल रही थी चोरो को पकड़ने के लिए बाज़ार मे महिला और पुरूष पुलिस कर्मी सादे कपड़े मे व वर्दी मे लगाए गए थे अचानक शोर सुन कर जब पुलिस पहुॅची तो पता चला की महिला ग्राहको के पर्स चोरी करने वाली यही महिलाए है जिन्हे महिला पुलिस कर्मियो की मदद से चोरी के पैसो के साथ पकड़ लिया गया। उन्होने बताया कि ये पता लगाया जा रहा है कि गिरफ्तार की गई महिलाओ ने चोरी की और कितनी वारदातो को अन्जाम दिया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up