मुठभेड़ के बाद 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
लखनऊ। शनिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के नटकुर पुलिया के पास पुलिस और 50 हजार के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिसकर्मियों की फायरिंग में इनामी बदमाश मो0 शमीम हसन घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
डीएसपी धर्मेश शाही की टीम को बड़ी सफलता मिली है। जानकारी के मुताबिक स्कूटी से भाग रहे बदमाश को ैज्थ् ने धर दबोचा। 50 हजार के इनामी बदमाश शमीम हसन कानपुर के चमनगंज का निवासी है। बदमाश के पास से 9एमएम की पिस्टल,2 जिंदा और एक खोका कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक इनामी बदमाश मो0 शमीम हसन किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए लखनऊ आया था। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।
