ठंन्ड के मौसम मे पार्क मे लेटा मिला छात्र लौटी परिवार की खुशियंा
लखनऊ। अपने घर से नाराज़ होकर निकले 12 वर्षीय कक्षा 6 के छात्र को तालकटोरा पुलिस ने महज़ 3 घंटे के अन्दर सकुशल बरामद कर बेटे के गुम हो जाने पर रोते बिलखते परिवार के चेहरे पर खुशिया वापस लौटा दी। कक्षा 6 का छात्र आदित्य कुमार शुक्ला रविवार की शाम करीब 5 बजे अपने घर से निकला था और देर रात तक जब वापस नही लौटा तो रात करीब 1 बजे रूकन्दी पुर राजाजी पुरम के रहने वाले विनोद शुक्ला की पत्नी बच्चे की माॅ रंजनी शुक्ला ने तालकटोरा थाने पहुॅच कर सूचना दी । उन्होने पुलिस को बताया की उनका 12 वर्षीय बेटा आदित्य कुमार शुक्ला घर के बाहर से खेलते हुए लापता हो गया है। आदित्य कुमार शुक्ला सेन्ट एंन्जिल स्कूल मे कक्षा 6 मे पढ़ाई करता है। इन्स्पेक्टर तालकटोरा धनन्जय सिंह ने बताया कि रात करीब एक बजे रजनी ने थाने आकर बताया कि उनका बेटा आदित्य कुमार शुक्ला शाम करीब 5 बजे से घर से बाहर खेलते हुए लापता हो गया था । रजनी की सूचना पर तत्काल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आदित्य की तलाश शुरू कर दी । इन्स्पेक्टर के अनुसार क्यूकि बच्चा कम उम्र का है और इस लिए उसकी तलाश मे पुलिस की टीम को रात मे ही लगा दिया गया था । गुम हुए आदित्य की तलाश मे पुलिस की टीमे आसपास तलाश मे जुट गई और पुलिस की टीम को महज़ चन्द घंटो के अन्दर कामयाबी मिल गई । घर से नाराज़ होकर निकला आदित्य एमआईएस पार्क के पास फूल वाली पार्क के अन्दर से अरामद कर लिया। ठंड के मौसम मे आदित्या पार्क मे लेटा हुआ था। बच्चे के सकुशल बरामद होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली और उसके परिवार को थाने बुला कर आदित्य को उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया। अपने बेटे को सकुशल पाकर उसकी माॅ रजनी की आॅखो से खुशी के आॅसू छलक गए। बच्चे को सकुशल पाकर रजनी और उनके पति विनोद शुक्ला ने पुलिस का आभार जताया। इन्स्पेक्टर धनन्जय सिंह ने बताया कि हालाकि बच्चा कुछ बता नही पाया है लेकिन समझा जा रहा है कि बच्चा अपने घर से किसी बात पर नाराज़ होकर निकला था उन्होने बताया कि बच्चा इतना ही बता पाया कि वो शाम पाॅच बजे घर से निकला था और पंतग लूटने के चक्कर मे घर नही गया । हालकि 12 वर्ष का बच्चा समझदार माना जाता है और समझदार बच्चा अगर ये कहे कि वो रात के समय पतंग लूटने के लिए निकला था तो ये बात हज़म नही होती है । भले ही बच्चा या उसके माता पिता बच्चे के गायब होने की कोई खास वजह न बता रहे हो लेकिन परिस्थितियां यही बता रह है कि आदित्य अपने घर से नाराज़ होकर ही किला था लेकिन राहत की बात ये रही कि आदित्य अपने घर मोहल्ले से दूर नही गया और चन्द घंण्टो के अन्दर ही पुलिस ने संजीदगी दिखाते हुए उसे सकुशल बरामद कर लिया।