इन्स्पेक्टर सआदतगंज ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्यवाही
लखनऊ। सआदतगंज के फाज़िल नगर मे दो दिन पूर्व आपसी रिश्तेदारो के बीच हुई मारपीट मे मामूली तौर से घायल हुए 60 वर्षीय बुजुर्ग की अस्पताल में संदिग्ध हालत मे हुई मौत के बाद पुलिस भी हैरान है कि झगडे के बाद बुजुर्ग के न तो कोई ज़ाहेरा चोट थी और न ही डाॅक्टरो ने मेडिकल रिपोर्ट मे किसी अन्दुरूनी चोटो का ही ज़िक्र किया था लेकिन बावजूद इसके बुजुर्ग की मौत हो गई पुलिस अब पोस्ट मार्टम रिपोर्ट का इन्तिज़ार कर रही है। हालाकि दो दिन पूर्व हुई मारपीट के मामले मे पुलिस ने चार लोगो क्रे खिलाफ नामज़द मुदकमा मारपीट की धाराओ मे दर्ज किया था। बुजुर्ग की मौत के बाद पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्यवाही करने की बात कह रही है।
जानकारी के अनुसार पक्ष्यिों को पकड़ने का काम करने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग दिलदार अपने परिवार के साथ सआदतगंज थाना क्षेत्र के फाज़िल नगर मे रहते थे। शनिवार की शाम दिलदार और उनके इसी मोहल्ले मे रहने वाले रिश्तेदारो के बीच किसी बात को लेकर हुई कहा सुनी के बाद मारपीट हुई थी जिसमे दिलदार मामूली तौर से घायल हो गए थे। दिलदार के पुत्र कल्वे की तहरीर पर सआदतगंज थाने मे दिलदार के रिश्तेदारी आज़ान, ज़िशान , फैज़ और अमन के खिलाफ मारपीट की धाराओ मे मुकदमा दर्ज किया गया था था । मारपीट मे मामूली तौर से घायल हुए दिलदार का पुलिस ने बलरामपुर अस्पताल मे मेडिकल कराया तो डाक्टरो ने अपनी रिपोर्ट मे कोई ज़ाहेरा चोटो का न ज़िक्र किया और न ही किसी अन्दरूनी गम्भीर चोट का ज़िक्र किया । मेडिकल परिक्षाण के बाद दिलदार अपने घर आ गए लेकिन रविवार को उनकी दोबारा तबियत खराब होने पर उन्हे परिवार के लोग दोबारा बलरामपुर अस्पताल लेकर गए जहंा से उन्हे ट्रामा सेन्टर भेजा गया। इन्स्पेक्टर सआदतगंज महेश पाल सिंह ने बताया कि बीती रात करीब 3 बजे दिलदार को एक उल्टी आई और उनका निधन हो गया। उनका कहना है कि मृतक दिलदार और उनके रिश्तेदारो ने शराब के नशे मे शनिवार को किसी मामूली सी बात पर झगड़ा किया था उन्होने बताया कि मृतक पहले से बीमार भी चल रहे थे अब उनकी मौत मारपीट के कारण आई अन्दरूनी चाोटो के कारण हुई है या फिर किसी और वजह से ये तो पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट होगा उन्होने बताया कि पोसटमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।
