लखनऊ। काकोरी पुलिस ने शराब तस्करों पर नकेल कसते हुए दो शातिर कच्ची शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी अल्कोहल में चाय की पत्ती और पानी का रंग मिलाकर अवैध तरीके से नकली शराब बनाकर बेचने का काम कर रहे थे। आरोपियों के कब्जे से तीन ड्रम बड़ा प्लास्टिक, पांच पिपिया प्लास्टिक, करीब 430 लीटर अल्कोहल बरामद हुआ है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम और जालसाजी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक काकोरी घनश्याम मणि त्रिपाठी ने बताया कि वह आबकारी टीम प्रभारी रमेश कुमार सिंह के साथ गश्त पर निकले थे। तभी पता चला कि गोकुल खेड़ा से 3 ड्रम और पांच पिपिया में कुल 430 लीटर मिश्रित डीजल बरामद करने पर आवश्यक कार्रवाई के लिए अधिकारी को रिपोर्ट दी गई थी। तरल पदार्थ का भौतिक सत्यापन करने से तरल पदार्थ अल्कोहल इस संबंध में आबकारी निरीक्षक के साथ मौके से यह बरामदगी की गई। जिसमें अल्कोहल की तीव्रता 98ः है। इस संबंध में पकड़े गए सुधीर पुत्र खेड़ा मजरा प्यारेपुर और महेंद्र प्रकाश निवासी भदोही को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि अल्कोहल में चाय की पत्ती एवं पानी का रंग मिलाकर शीशी में पैक करके लोगों को बेच देते थे। जिससे हम लोगों को धन का लाभ होता था। पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत किया है।
