जेल से बाहर आए चिंदबरम सरकार पर साधा निशाना

जेल से बाहर आए चिंदबरम सरकार पर साधा निशाना

नई दिल्ली । 106 दिनो की क़ैद के बाद पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने जेल से बाहर कदम रखते ही मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया। पत्रकारो से बात करते हुए चिदंबरम ने अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को निशाना साधा। चिदंबरम ने कहा कि अर्थव्यवस्था पर सरकार दिशाहीन है और मोदी सरकार में सरकार में आर्थिक मामलों की समझ रखने वालों की कमी है। आर्थिक मामलों की समझ रखने वाले लोगों को हटाया गया। पीएम मोदी अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर चुप हैं। उन्होने कहा कि देश का भगवान ही मालिक है। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से गलत हैं क्योंकि उनके पास कोई सबूत नहीं हैं। सरकार लगातार गलती पर गलती कर रही हैं जिन्हें छुपाने के लिए इस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। आज अर्थव्यवस्था पर सरकार पूरी तरह से दिशाहीन है ।
गौरतलब है कि आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई ने पी चिदंबरम को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया था बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट से उन्हें ज़मानत मिली थी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up