पीड़िता ने की माग गैंगरेप के आरोपियो की गिरफ्तारी करो या दो इच्छा मृत्यु की इजाज़

पीड़िता ने की माग गैंगरेप के आरोपियो की गिरफ्तारी करो या दो इच्छा मृत्यु की इजाज़

सीआरपीएफ के सिपाही व उसके साथियो के खिलाफ दर्ज है गैंग रेप का मुकदमा


लखनऊ। 14 महीने से लगातार खुले घूम रहे गैंग रेप के आरोपियो की गिरफ्तारी की मॅाग को लेकर गैंग रेप पीडिता अपने पति और मासूम बच्चे के साथ करीब सौ किलो मीटर का लम्बा सफर पैदल तय कर लखनऊ आई है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिल कर गैंग रेप के आरोपियो की गिरफ्तारी की मांग करने की बात कह रही है पीड़िता का कहना है कि यदि कार्यवाही नही होती है तो उसके परिवार को मुख्यमंत्री इच्छा मृत्यु की की अनुमति दें। ज़िला रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र से पैदल चलकर मुख्यमंत्री आवास तक पहुॅचे पीड़ित का कहना है कि 14 महीने पहले उसी के गाॅव के दबंगो द्वारा उसकी पत्नी के साथ ग्ंैग रेप किया गया था पीड़ित का कहना है कि गैंग रेप की घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने आज तक आरोपियो को गिरफ्तार नही किया कार्यवाही न होने की वजह से आरोपियो के हौसले इतने बुलन्द हो गए है कि आरोपी उसके परिवार को खामोश रहने के लिए लगातार धमका रहे है। अपने पति और बच्चे के साथ रायबरेली से पैदल चल कर लखनऊ मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाने आई गैंग रेप पीड़िता का कहना था कि उसने ज़िले के पुलिस कप्तान और ज़िलाधिकारी से कई बार गुहार लगाई लेकिन दबंगो पर आज तक कोई कार्यवाही नही हुई। पीड़िता का कहना था कि स्थानीय पुलिस गैंग रेप के आरोपियो की गिरफ्तारी नही कर रही है। पीड़िता का कहना था कि वो लखानऊ मुख्यमंत्री जी से मिलने के लिए आई है और मुख्यमंत्री से मिल कर वो गैंग रेप के आरोपियो की गिरफ्तारी की मांग करेगी यदि फिर भी गिरफ्तारी नही होती है तो वो मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की मांग करेगी। इस सम्बन्ध मे इन्स्पेक्टर भदोखर बृज मोहन का कहना है कि मुकदमे की विवेचना चल रही है उन्होने कहा कि ये मुकदमा बदले की भावना से धारा 156/3 के तहत कोर्ट के आदेश पर लिखा गया था । इन्स्पेक्टर ने बताया कि गैंग रेप के मुख्य आरोपी सीआरपीएफ के सिपाही योगेश अवस्थी और उसके दो अन्य रिश्तेदारो पर महिला ने गैंग रेप का आरोप लगाया था जबकि महिला के पति और आरोपी बनाए गए परिवार के बीच पहले से महिला की एक रिश्तेदार युवती को लेकर कुछ मामला चल रहा था उन्होने बताया कि लखनऊ चल कर शिकायत करने पहुॅची महिला के पति की बालिग बहन और गैंग रेप के मुकदमे मे आरोपी बनाए गए लोगो के एक रिश्तेदार से प्रेम प्रंसग का मामला था । इन्स्पेक्टर बृज मोहन का कहना है कि गैंग रेप के मुकदमे मे कोई सच्चाई नही है बल्कि बदले की भावना से लिखवाया गया है ये गैंग रेप का मुकदमा। इन्सपेक्टर भदोखर भले ही कार्यवाह करने से बचने के लिए मुकदमे को बदले की भावना बताए लेकिन लखनऊ अपने परिवार के साथ पैदल चल कर आई महिला का कहना है कि उसने मजिस्ट्रेट के सामने 164 के बयान भी दिए है बावजूद इसके 14 महीने का लम्बा अरसा बीतने के बावजूद पुलिस ने अब तक कोई कार्यवाही नही की है। खास बात ये है कि गैंग रेप पीड़िता उस समय करीब 100 किलो मीटर पैदल चल कर मुख्यमंत्री से न्याय मांगने के लिए लखनऊ आई है जब देश के आन्ध्र प्रदेश मे हुई गैंग रेप की घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। पूरे देश मे इन दिनो महिलाओ के साथ हो रही रेप की घटनाओ को लेकर गुस्सा है बावजूद इसके भदोखर पुलिस आरोपियो के पक्ष मे खड़ी नज़र आ रही है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up