लखनऊ। आशियाना थाना क्षेत्र स्थित पैदल घर जा रहे युवक को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। राहगीरों से सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। वहीं राहगीरों से मिले बाइक के नम्बर के आधार पर मृतक के साले ने पुलिस को लिखित तहरीर दी है। गाड़ी नम्बर के आधार पर पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है। आशियाना पुलिस ने बताया कि दोपहर करीब 11 बजे उसी गांव में रहने वाले 35 वर्षीय युवक शम्भू रावत पुत्र श्याम लाल पैदल अपने घर की तरफ जा रहा था। उस दौरान बंगला बाजार की तरफ से तेज रफ्तार बाइक नम्बर (यूपी 32 केएस 5877) ने टक्कर मार दी। वहीं बाइक सवार युवक मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलावस्था में युवक को इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। वहीं मृतक के साले ने राहगीरों से मिले बाइक नम्बर के आधार पर पुलिस से लिखित शिकायत की है। उन्होंने बताया कि, वहीं स्थानीय पुलिस गाड़ी नम्बर के आधार पर बाइक सवार युवक की तलाश कर रही है। मृतक शम्भू रावत अपनी पत्नी ममता सहित बेटी गुनगुन व दो बेटे शिव व शंकर संग रहकर मजदूरी का काम करता था।
