लखनऊ। यूपी एटीएस ने पाकिस्तानी हैंडलरों के निर्देश पर काम करने वाले दो शातिर ठगों को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। दोनों फर्जी लाटरी के धंधे में लिप्त थे और उसका पैसा पाकिस्तान भेज रहे थे। दोनों अभियुक्तों प्रकाश उर्फ जय प्रकाश रूहेला और धीरूद्दीन के विरुद्ध एटीएस के लखनऊ थाने में आईपीसी की धारा 420, 467, 468 व 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक जय प्रकाश शामली जिले के शामली थाना क्षेत्र स्थित रामशाला मोहल्ले का रहने वाला है। वर्तमान में वह गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित क्लासिक रेजीडेंसी में ब्लॉक एक के फ्लैट संख्या 602 में रह रहा था। दूसरा अभियुक्त धीरूद्दीन मूल रूप से मुजफ्फरनगर जिले के खरड गांव का रहने वाला है। वर्तमान में वह गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र स्थित पसोंडा में रह रहा था। दोनों को गाजियाबाद के मोहन नगर से गिरफ्तार किया गया है।
