11 साल से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

11 साल से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

लखनऊ। एसटीएफ ने एक साहसिक मुठभेड़ के दौरान 50,000 रूपये का कुख्यात इनामी अपराधी मेहरगनी उर्फ बन्टी उर्फ मेहरबान को जनपद गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस, एक बाइक व 13500 रूपये नकदी बरामद हुए हैं। एसटीएफ ने बताया कि, जनपद हमीरपुर के थाना राठ क्षेत्र का अपराधी बन्टी उर्फ मेहरगनी उर्फ मेहरबान सिंह पुत्र पीर बक्श के विरूद्ध हत्या, हत्या के प्रयास, सम्बंधित अभियोगों के अभियोजन साक्षियों को धमकाने, पुलिस अभिरक्षा के दौरान पुलिसकर्मी की रायफल छीनकर जानलेवा हमला करने एवं अभिरक्षा से फरार होने सम्बन्धी कई मुकदमें पंजीकृत थे। इसके अलावा वर्ष 2008 से निरन्तर पुलिस अभिरक्षा से फरार रहने के कारण पुलिस उपमहानिरीक्षक, प्रयागराज परिक्षेत्र द्वारा इसकी गिरफ्तारी के लिए 50,000 का पुरस्कार भी घोषित किया गया था।वहीं एसटीएफ ने बताया कि, मुखबिर की सूचना पर कुख्यात अपराधी बन्टी को थाना सेक्टर-24 में स्कान मन्दिर के पास से घेराबंदी की गई थी। आरोपी खुद को घिरता हुआ देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा साहस एंव शौर्य का परिचय देते हुए आत्मरक्षा के लिए फायरिंग की गयी तो जवाबी फायरिंग में यह बदमाश घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल, गौतमबुद्धनगर भेजा गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up