मोहनलालगंज मे महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

मोहनलालगंज मे महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

लखनऊ। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित खुजौली गांव में बुधवार देर रात घर में अकेली महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।मृतका के पति संतशरण ने बताया कि जब ये घटना हुई उस वक्त वो अपने दोस्तों के साथ डोभिया गांव में रामायाण देखने गया था। देर रात वापस आकर दरवाजा खटखटाया तो किसी ने नहीं खोला। जिसके बाद वो छत के रास्ते से घर के अंदर गया तो देखा कि उसकी पत्नी सरिता का शव दुपट्टे के सहारे कुंडे से लटका हुआ है। पत्नी के शव को देख संतशरण के होश उड़ गए। उसने अगल-बगल के लोगों को आवाजें दी तो बाकी लोग भी वहां आ गए। पति संतशरण ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। बता दें, संतशरम का साढ़े तीन साल का मासूम बेटा सावन भी है, जो उसके साथ खुजौली गांव में ही रहता है। इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने बताया कि पति की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। प्रथम दृष्टया तो ये मामला पति से झगड़े के बाद आत्महत्या किये जाने का लगता है। पुलिस जांच कर रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up