लखनऊ। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बुधवार को हजरतगंज थाने का निरीक्षण किया। एसएसपी ने थाने में साफ-सफाई का जायजा लिया है। इसके साथ ही थाने में निर्माणाधीन बैडमिंटन और बालीवाल कोर्ट के कार्यों का निरीक्षण भी किया। एसएसपी ने थाने में आने वाले आगंतुकों की सुविधा के लिए बने कक्ष का भी जायजा लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा दिए गए निर्देश में पुलिसिंग को बेहतर करने और पुलिस कर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिये जनपद के सभी थानों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाए जाने के लिए कहा गया था । इस अभियान के तहत सभी थानों पर साफ-सफाई व अभिलेखों के रख-रखाव के साथ-साथ पुलिस कर्मियों को शारीरिक रूप सें फिट व तनाव मुक्त रखने के लिए सभी थाना प्रभारी निरीक्षकों को यह भी निर्देशित किया गया है। सभी थानों पर पुलिस कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन बालीवाल कोर्ट बनाया जाएगा, जिससे पुलिस कर्मी फिट रहेंगे, उनका मानसिक तनाव दूर होगा और उनकी कार्य क्षमता में और भी ज्यादा सुधार आएगा। हज़रतगंज थाने पहुॅचे एसएसपी कलानिधि नैथानी ने निरीक्षण करने के बाद अपने मातहतो को दिषा निर्देष भी दिए।
