लखनऊ। पुलिस की लाख कोशिशो के बावजूद राजधानी मे चोरी की वारदाते थमने का नाम नही ले रही है। ताजा मामला गुडम्बा थाना क्षेत्र का है जहां इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के पीछे स्थित हॉस्टल में चोरो ने हाथ साफ किया। जिसमें चोरों ने लैपटॉप व दो मोबाइल पर हाथ साफ किया वहीं हॉस्टल में लगी सीसीटीवी में चोरी की पूरी घटना कैद हो गई। पूरी घटना गुडम्बा थाना क्षेत्र के इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के पीछे स्थित होस्टल का है। जहां हॉस्टल में चैकीदार तैनात होने के बावजूद चोर हॉस्टल में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के जरिए चोरों की तलाश कर रही हैं। पुलिस अब मामले की जाॅच कर रही है।
