यूपी को मिलीं नई महिला गर्वनर आनंदीबेन पटेल बनी यूपी की नई राज्यपाल ली शपथ

यूपी को मिलीं नई महिला गर्वनर आनंदीबेन पटेल बनी यूपी की नई राज्यपाल ली शपथ

लखनऊ। पाॅच साल तकउत्तर प्रदेश के राज्यपाल रहे रामनाईक के बाद आज भारतीीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री आनंदीबेन पटेल ने उत्तर प्रदेश की नए राज्यपाल के तौर पर शपथ लेली। इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गोविंद माथुर ने आनंदीबेन को शपथ दिलाई। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री सीएम दिनेश शर्मा समेत सरकार के कई मंत्री मौजूद रहे। आज यूपी की नई राज्यपाल आंनदी बेन पटेल सोमवार को राजधानी लखनऊ पहुंची। यहां उनका सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव मौर्य, दिनेश शर्मा ने स्वागत किया। एयरपोर्ट पहुंचने के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर पर गाॅर्ड पर ऑनर दिया गया। इस दौरान उन्होंने सलामी ली। गाॅर्ड आफ ऑनर लेने के बाद राज्यपाल का काफिला राजभवन की ओर रवाना हो गया। राजभवन में रामनाईक ने प्रदेश की नई गर्वनर आंनदी बेन पटेल का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष, विधानसभा स्पीकर और सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ समेत कई मंत्रियों मौजूद थे। आनंदीबेन पटेल का जन्म मेहसाणा जिले के विजापुर तालुका के खरोद गांव में, 21 नवम्बर 1941 को एक पाटीदार परिवार में हुआ था। उनका पूरा नाम आनंदी बेन जेठा भाई पटेल है। मध्य प्रदेश की राज्यपाल तथा गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। वे 1998 में गुजरात की विधायक रह चुकी हैं। वे 1987 से भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी हैं और गुजरात सरकार में सड़क और भवन निर्माण, राजस्व, शहरी विकास और शहरी आवास, आपदा प्रबंधन और वित्त आदि महत्वपूर्ण विभागों की काबीना मंत्री का दायित्व निभा चुकी हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up