गोमती नगर मे सनसनी खेज़ वारदात धारदार हथियार से मैनेजर की हत्या

गोमती नगर मे सनसनी खेज़ वारदात धारदार हथियार से मैनेजर की हत्या

छानबीन मे जुटी पुलिस अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज


लखनऊ। संवाददाता, गोमती नगर जैसे पाश इलाके मे रहने वाले मिड लैण्डं हास्पिटल के 30 वर्षीय मैनेजर की बीती रात धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। रात के समय घर के अन्दर हुई इस सनसनी खेज़ घटना की सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुॅचे । मौके पर फिंगर प्रिन्ट एक्सपर्ट और डाॅग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया। मौका-ए-वारदात पर मिले साक्ष्यो को अपने कब्ज़े मे लेने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज यिा है। हाई प्रोफाईल मर्डर के खुलासे के लिए एसएसपी ने पुलिस की टीमो का गठन कर दिया है। जाॅच टीमे अलग अलग बिन्दुओ पर पड़ताल कर कातिलो तक पहुॅचने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज भी चेक किए।
जानकारी के अनुसार विश्वास खण्ड 3 गोमती नगर मे अपने परिवार के साथ रहने वाला 30 वर्षीय विश्वजीत सिंह पुंडीर महानगर मे स्थित मिड लैन्ड हास्पिटल मे बतौर मैनेजर कार्यरत था। रोज़ की तरह विश्वजीत सिंह पुंडीर डियूटी से अपने घर आया और खाना खाने के बाद अपने कमरे मे जाकर सो गया रात मे विश्वजीत लहुलुहान अवस्था मे अपनी मॅा के कमरे मे चीखता हुआ पहुॅचा और बचाव बचाव कहता हुआ गिर गया। बेटे को लहुलुहान हालत मे देख कर माॅ ने शोर मचाया तो घर के दूसरे कमरे मे सो रहा विश्वजीत सिंह का भाई इन्द्रजीत सिंह पहुॅचा और अपने घायल भाई विश्वजीत सिंह को अपनी कार मे लाद कर उसने मिड लैन्ड हासिप्टल पहुॅचाया जहंा डाक्टरा ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। धारदार हथियार से की गई मिड लैन्ड हास्पिटल के मैनेजर की सनसनी खेज हत्या की घटना की सूचना पकर गोमती नगर पुलिस के अलावा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुॅचे । कातिलो का सुराग लगाने के लिए फिंगर प्रिन्ट एक्सपर्ट के टीम के साथ साथ डाॅग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। विश्वजीत पुडंीर की हत्या की सूचना के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी भी मौके पर पहुॅचे और मातहतो को वारदात के खुलासे के लिए सख्त दिशा निर्देश दिए। पुलिस अब घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी केमरो का अध्यन भी कर रही है। वारदात के खुलासे के लिए सर्विलांस की टीम को भी लगाया गया है। पुलिस ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि रात के समय विश्वजीत के घर मे ऐसा कौन व्यक्ति रात के समय दाखिल हुआ जिसके लिए उसने रात मे दरवाज़ा खोल दिया। हालाकि पुलिस इस प्रकरण मे कई बिन्दुओ पर पड़ताल कर रही है। पुलिस सूत्रो के अनुसार प्रारम्भिक दौर की पड़ताल मे हत्या के कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लग गए है इन्ही सुरागो को केन्द्र बिन्दु मान कर पुलिस पड़ताल कर रही है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार विश्वजीत की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला भी हो सकता है लेकिन अभी कुछ भी पुख्ता तौर से कुछ भी कहना जल्द बाज़ी होगी । पुलिस सभी पहलुओ को ध्यान मे रख कर पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। एसएसपी के पीआरओ ने बताया कि मृतक के भाई इन्द्रजीत सिंह की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है उन्होने बताया कि मृतक के शरीर पर घाव के निशान ज़रूर है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही ये स्पष्ट होगा की घाव चाकू के वार के है या अन्य किसी धारदार हथियार के है उन्होने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जाॅच की जा रही है। पोस्टमार्टम हाउस विश्वजीत सिंह पुंडीर का शव पहुॅचने के बाद उसके साथ अस्पताल मे काम करने वाले तमाम लोग भी पहुॅचे लेकिन हत्या के मामले मे कोई कुछ भी बोलने से कतराता रहा मिड लैन्ड हास्पिटल का कोई कर्मचारी कुछ भी बताते को तैयार नही था।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up