ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन (ओएवीएस) ने राज्य में प्रिंसिपल और अध्यापकों के पद पर 1544 भर्तियां निकली हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल, 2021 है। फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल, 2021 है। ओएवीएस सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों की एक चेन है। इच्छुक उम्मीदवार oavs.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता
– उम्मीदवार के पास आर्ट्स या साइंस में मास्टर/बैचलर डिग्री हो। बीएड व OSSTET या CTET पास होना भी अनिवार्य है।
– OSSTET/ CTET पास न होने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं लेकिन उन्हें तीन वर्षों के भीतर ये परीक्षा पास करनी होगी।
– B.Ed उम्मीदवारों का रोजगार कार्यालय में नाम पंजीकृत होना भी जरूरी है।
– दसवीं कक्षा तक उड़िया भाषा का ज्ञान होना भी अनिवार्य है।
आयु सीमा
प्रिंसिपल को छोड़कर अन्य सभी पदों के लिए आयु सीमा 21 से 32 वर्ष निर्धारित की गई है। प्रिंसिपल पद के लिए आयु सीमा 32 से 45 वर्ष है। एससी-एसटी उम्मीदवारों को आयु में 5 वर्ष की छूट मिलेगी।
आयु व शैक्षणिक योग्यता का निर्धारण 01 मार्च 2021 से होगा।
चयन
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, इंटरव्यू व परफॉर्मेंस टेस्ट के आधार होगा।