मृतको के परिजनो को 5-5 लाख के मुआवज़े की घोषणा दुर्घटना स्थल पहुॅचे डिप्टी सीएम
लखनऊ / आगरा लखनऊ के कैसरबाग बस अडडे से कल रात दिल्ली के लिए सवारियो से भर कर रवाना हुई एक अनुबंधित बस आगरा मे यमुना एक्सप्रेस वे पर एतमादपुर थाना क्षेत्र मे अनियन्त्रित होकर गहरे नाले मे गिर गई। सुबह करीब साढ़े चार बजे हुए इस दर्दनाक हादसे मे बस मे सवार 29 लोगो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि 19 लोगो को गम्भीर चोटे आई है । घायलो मे से 9 लोगो की हालत चिन्ता जनक बताई जा रही है। बस दुर्घटना मे घायल हुए सभी घायलो को आगरा के विभिन्न अस्पतालो मे भर्ती कराया गया है। बस दुर्घटना मे मारे गए सभी 29 लोगो के परिवारो को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5-5 लाख रूपए का मुआवज़ा देने का एलान कर दिया है। सोमवार की सुबह तड़के हुए इस भीषण हादसे की सूचना पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डाक्टर दिनेश शर्मा कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिह मौके पर पहुॅचे । डाक्टर दिनेश शर्म हादसे मे घायल हुए सभी लोगो का हालचाल जानने के लिए अस्पताल भी पहुॅचे और घायलो के बेहतर इलाक के लिए उन्होने स्वाथ्य विभाग के अधिकारियो को सख्त दिर्नेश दिए। आगरा के एतमादपुर मे सोमवार की सुबह हुए भीषण हादसे के बाद आईजी, डीआईजी , डीएम , एसएसपी के अलावा ज़िला प्रशासन पुलिस प्रशासन और स्वाथ्य विभाग के तमाम अधिकारी मौके पर पहुॅचे । बस दुर्घटना के बाद मौके पर 50 से ज़्याद एम्बुलेन्स पहुॅच गई सोमवार की सुबह तड़के हुए हादसे की तस्वीरे जिसने देखी वो दहल कर रह गया। हादसे के बाद दुर्घटना स्थल पहुॅचे आगरा के ज़िलाधिकारी का कहना था कि हादसे मे घायल हुए सभी लोगो के इलाज की समुचित व्यवस्था कर दी गई है उनका कहना था कि हादसा सुबह तड़के हुआ है जिससे ये प्रतीत हो रहा है कि बस की रफ्तार तेज़ थी और चालक को सम्भवता झपकी आ गई होगी जिसकी वजह से चालक बस से अपना नियन्त्रण खो बैठा और बस अनियन्त्रित होकर पुल से नीचे नाले मे गिर गई। अभी तक की जानकारी के अनुसार बस मे सवार जगन्नाथपुर तिवारीगंज चिन्हट लखनऊ का रहने वाला सिद्धार्थ दूबे चिरंजीव विहार गाज़ियाबाद के सत्य प्रकाश शर्मा गोमती नगर लखनऊ के धीरज पाडेण्य पडपड़गंज तालकटोरा लखनऊ के अवनेश अवस्थी चाॅदपुर गोडा के रहने वाले सत्य प्रकाश तिवारी गोरखपुर के रहने वाले आदित्य कश्यप कुरूक्षेत्र हरियाणा के रहने वाले प्रेमचन्द्र, आज़ादपुर रायबरेली के रहने वाले विजय बहादुर सिंह, आज़ादपुर दिल्ली के रहने वाले हुज़ूर आलम राजाजीपुरम लखनऊ दीपक ंिसह दीप बंगला चैक पुणे के रहने वाले धीरेन्द्र प्रताप सिंह अमृत बस्ती के रहने वाले अंकुश श्रीवास्तव सेक्टर 11 इन्द्रानगर लखनऊ के रहने वाले आकाश श्रीवास्तव इन्द्रानगर लखनऊ के रहने वाले इंख्तखाब अहमद बासगाॅव गोरखपुर के रहने वाले अमित कुमार भोजपुर बीहार के रहने वाले दीपक कुमार पाडेण्य प्रयागू मिश्रा एक रोडवेज़ कर्मी व 10 अन्य लोगो समेत 29 लोगो की मौत की पुष्टि ज़िला प्रशासन द्वारा की जा चुकी है। जिला प्रशासन की तरफ से हादसे मे घायल हुए लोगो के नाम की सूची भी जारी की गई है । घायलो मे प्रखेस 19 दिलीप 55 सुनीता 35 अशोक 34 सौर्य 39 साहब 28 रिषी यादव 21 प्रवेश कुमार 21 संजीत कुमार 44 मंजेश कुमार 57 गौरव 31 जुनैद आलम 27 प्रतीक, अर्पित 24 मेहअदीब 33 प्रियांशी 23 मीनष, अरूण्ेान्द्र ,हेमन्त कुमार पाडेण्य , राकेश तिवारी के नाम शामिल है। हादसे मे मौत के मुंह मे समाए 10 लोगो के नाम अभी पता नही चले है। आगरा पुलिस ने 0562226001 हेल्प लाईन नम्बर जारी किया है। आगरा पुलिस द्वारा जारी किए गए इस हेल्प लाईन नम्बर पर घायलो के सम्बन्ध मे जानकारी ली जा सकती है। सोमवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे हुए इस भीषण हादसे के बाद युद्ध़ स्तर पर शुरू किए गए रेस्क्यू आपरेशन को अब समाप्त कर दिया गया है। एक्सप्रेस वे से नाले मे गिरी बस को भी रेस्क्यू टीम के द्वारा नाले से बाहर निकाल लिया गया है। उत्तर प्रदेश के आगरा मे हुए इस भीषण हादसे के बाद उत्तर प्रदेश सरकार हादसे के तुरन्त बाद ही हरकत मे आई और न सिर्फ मृतको के परिजनो के लिए मुआवज़े का एलान किया बल्कि हादसे मे घायल हुए सभी लोगो के इलाज के निर्देश भी दिए गए सीएमओ की निगरानी मे सभी घायलो का इलाज किया जा रहा है। हादसे की वजह जो भी हो लेकिन हादसे मे 29 लोगो की जाने गई है और डेढ़ दर्जन से ज़्यादा लोग घायल हुए हालाकि हादसे के कारणो की जाॅच के बाद ही ये स्पष्ट होगा की वास्तव मे हादसे का कारण थाा क्या।