राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी सरगर्मी तेज है, नेताओं का प्रचार और जोड़ पकड़ रहा है। यहां 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। अमर उजाला डॉट कॉम आपको बता रहा है राज्य के जमीनी हालात और उन विषयों के बारे में जो इस बार चुनावी मुद्दे हैं। इसी के मद्देनजर अमर उजाला का चुनाव रथ पहुंचा बांसवाड़ा। संवाददाता अभिलाषा ने लोगों से बात कर यहां हालात का जायजा लिया।
उन्होंने जानने की कोशिश की कि आखिर यहां की जनता क्या चाहती है? उनके चुने हुए नेता उनकी उम्मीदों पर कितने खरे उतरे हैं? साथ ही यह भी जाना कि जनता के मन में क्या है। टी वैली प्रायोजित अमर उजाला के खास लाइव कार्यक्रम सत्ता के सेमीफाइनल में जानिए कि बांसवाड़ा में क्या हैं जमीनी हालात।
बांसवाड़ा आदिवासी बहुल इलाका है। बांसवाड़ा में पांच विधानसभा सीट हैं जिनमें से चार पर भाजपा का कब्जा है और एक सीट कांग्रेस के पास है। स्थानीय निवासियों से पहला सवाल था कितना विकास हुआ क्षेत्र का?
एक व्यक्ति ने कहा कि समस्याएं बहुत हैं। सड़कों में गड्ढे हैं, साफ सफाई की व्यवस्था बहुत लचर है।
एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि क्षेत्र में कोई विकास ही नहीं हुआ है।
एक युवा ने कहा केंद्र से लेकर जिले तक भाजपा की सरकार है लेकिन शहर में हर मंदिर के बाहर कचरा मिलेगा। कालिका माता मंदिर है, बंडेर हनुमान मंदिर है, अस्पताल सभी के बाहर कचरे का डंपिंग यार्ड बना रखा है। उन्होंने कहा नेताओं ने वोट ले लिया लेकिन शहर में न तो विकास हुआ और न ही स्वच्छता है। नगरपालिका का आपस में लड़ाइयां खत्म नहीं हुई तो वो जनता के मुद्दों पर क्या ध्यान देंगे।