भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ और भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे एक साथ कई वीडियोज बनाते हैं और दिलचस्प बात तो ये है कि दोनों के ही वीडियोज शेयर करते रहते हैं और दिलचस्प बात तो ये है कि उनके सभी वीडियोज काफी वायरल होते हैं। अब हाल ही में निरहुआ ने आम्रपाली के साथ एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
वीडियो में दोनों भोजपुरी के गाने की लिप्सिंग करते हैं। निरहुआ कहते हैं, हमसे ब्याह करले ऐश करेगी तू। ये गाने सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
इसके साथ ही निरहुआ ने एक और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। हालांकि इसमें न वो खुद हैं और न ही आम्रपाली। दरअसल, उन्होंने एक शख्स का वीडियो शेयर किया है जो दूल्हे के आउटफिट में खड़े होकर भोजपुरी गाने पर डांस कर रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए निरहुआ ने लिखा, लोग पूछते हैं कि आप एक्टिंग कैसे करते हैं…ये देखिए अपने दर्शकों को देखकर किरदार पकड़ता हूं। मिल गया एक और किरदार।’
बता दें कि हाल ही में महापर्व छठ के दौरान 14 नवंबर को निरहुआ की फिल्म निरहुआ हिन्दुस्तानी 3 बिहार में रिलीज हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को साल 2021 की सबसे बड़ी ओपनिंग मिली। फिल्म के लीड स्टार आम्रपाली और निरहुआ की जमकर तारीफ हुई है। आम्रपाली और निरहुआ दोनों ने दर्शकों को फिल्म पसंद करने के लिए धन्यवाद किया था।