दिल्ली सर्राफा बाजार में घरेलू मांग सुस्त पड़ने से शुक्रवार को सोना 120 रुपये फिसलकर 31,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। औद्योगिक मांग घटने से चांदी भी 300 रुपये की गिरावट के साथ 37,500 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।
विश्लेषकों ने बताया कि अधिक कीमत को देखते हुए खुदरा ग्राहकों ने बाजार से दूरी बना ली है। इससे स्थानीय स्तर पर सोने की कीमत पर दबाव बढ़ गया है। हालांकि, वैश्विक बाजारों में दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर कमजोर पड़ने से पीली धातु में तेजी रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 1.00 डॉलर चमककर 1,200.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.9 डॉलर की तेजी में 1,205.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चांदी में 0.01 डॉलर की गिरावट रही और यह 14.11 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।
वैश्विक तेजी के बावजूद सोना 120 रुपये की गिरावट में 31,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतना ही लुढ़ककर 31,300 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। वहीं, चांदी हाजिर भी 300 रुपये गिरकर 37,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी वायदा में 70 रुपये की गिरावट रही और यह 37,030 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।