दिल्ली : परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर किशोर ने की अपने दोस्त की हत्या

दिल्ली : परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर किशोर ने की अपने दोस्त की हत्या

दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में परिवार के सदस्यों के खिलाफ कथित रूप से अभद्र टिप्पणी करने पर अपने नाबालिग दोस्त की गला घोंटकर हत्या करने वाले एक 17 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित एक अगस्त से ही अपने घर से लापता था और उसकी मां ने तीन अगस्त को पुलिस में इसकी शिकायत की थी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित के दोस्तों से पूछताछ की गई, लेकिन उसके बारे में कुछ भी पता नहीं चला। गीता कॉलोनी इलाके के एक नाले के पास से आठ अगस्त को पीड़ित का शव बेहद सड़ी-गली अवस्था में मिला था। पीड़ित की मां ने जूतों और कपड़ों के जरिये अपने बेटे के शव को पहचान लिया था। जांच में पता चला कि उसकी हत्या गला घोंटकर की गई थी।

पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) आर सत्यसुंदरम ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच के दौरान हमने देखा कि पीड़ित एक अगस्त की सुबह करीब 10.15 बजे दो लोगों के साथ पुश्ता रोड की ओर जा रहा था।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up